22 DECSUNDAY2024 10:08:02 PM
Nari

Festive Vibes! एथनिक आउटफिट के साथ ट्राई करें ट्रेंडी झुमके

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Oct, 2020 01:39 PM
Festive Vibes! एथनिक आउटफिट के साथ ट्राई करें ट्रेंडी झुमके

त्यौहारों के साथ वेडिंग सीजन भी शुरू हो चुका है। नवरात्र के 9 दिनों में लड़कियां अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती हैं। फेस्टिवल के मौके पर ज्यादातर एथनिक, ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनी जाती है। ऐसे में आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग झुमरे भी पहन सकती हैं, जो आपकी लुक में चार चांद लगाएंगे। आज हम आपको झुमके के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपनी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती हैं। चलिए फेस्टिवल सीजन के लिए देखते हैं ट्रेंडी झुमके के लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

कलरफुल या एथनिक आउटफिट के साथ आप शॉर्ट व्हाइट मोती झुमका (Short White Pearl Jhumka) ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

टेम्पल डिजाइन झुमके (Temple Design Jhumkas) भी आपकी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जचेंगे।

PunjabKesari

कुर्ते या इंडो-वैस्टर्न ड्रेस के साथ आप सिल्वर झुमके (Silver Jhumkas) पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप सिल्वर घुंघरू झुमका (Silver Ghungroo Jhumkas) ट्राई करें।

PunjabKesari

कुदंन पर्ल झुमका (Kundan Pearl Jhumkas) भी आपकी एथनिक ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट लगेगा।

PunjabKesari

मिरर वर्क झुमका डिजाइन (Mirror Jhumkas)

PunjabKesari

चांदबाली स्टाइल झुमका डिजाइन्स (Chandbali Style Jhumkas)

PunjabKesari

डबल लेयर्ड झुमका (Double Layered Jhumkas)

PunjabKesari

मल्टीकलर झुमका (Multicolour Beads Jhumkas)

PunjabKesari

चैन स्टाइल झुमका (Dainty Jhumkas With the Chains)

PunjabKesari

Related News