05 DECFRIDAY2025 7:58:44 PM
Nari

'गौहर' ने मुझे धर्म बदलने के लिए कहा, बस उसके बाद रिश्ता खत्म

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 26 May, 2025 04:24 PM
'गौहर' ने मुझे धर्म बदलने के लिए कहा, बस उसके बाद रिश्ता खत्म

नारी डेस्क: टीवी के मशहूर एक्टर और डांसर कुशाल टंडन ने कई सालों बाद अपने और गौहर खान के ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा किया है। दोनों की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी जब वे रियलिटी शो बिग बॉस में साथ नजर आए थे। शो के दौरान उनकी जोड़ी 'गौशाल' के नाम से फैंस की पसंदीदा बनी। दोनों ने बिग बॉस के दौरान ही अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था और शो खत्म होने के बाद भी साथ थे। लेकिन लगभग एक साल के रिश्ते के बाद, दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिसे लेकर कई अफवाहें भी उड़ीं।

ब्रेकअप की वजह थी धर्म परिवर्तन की मांग

कुशाल टंडन ने एक पत्रकार से बातचीत में बताया कि उनका और गौहर का रिश्ता इसलिए टूट गया क्योंकि गौहर ने उनसे हिंदू से मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने की बात कही थी। कुशाल ने कहा कि प्यार ज़रूरी है लेकिन हर चीज नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला, इसलिए रिश्ता खत्म हो गया।

PunjabKesari

गौहर और कुशाल की प्रेम कहानी 2013 में बिग बॉस के सेट पर शुरू हुई थी। फैंस को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। अंत में कुशाल ने ट्विटर पर अलग होने की खबर दी और इस तरह उनका रिश्ता खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बेटी का स्टाइलिश कॉम्बिनेशन: फ्लॉन्ट किया 5.6 लाख का महंगा बैग

कुशाल का मानना है प्यार ही सबकुछ नहीं

ब्रेकअप के बाद गौहर खान ने संगीतकार जैद दरबार से शादी कर ली है और अब वह मां बनने वाली हैं। वहीं कुशाल टंडन ने भी नई जिंदगी शुरू की है और अब वे टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की जाती है।

इस तरह, कुशाल ने साफ किया कि उनका और गौहर का ब्रेकअप सिर्फ और सिर्फ धर्म परिवर्तन की मांग के कारण हुआ था, जिससे उनकी राहें अलग हो गईं।  

 

Related News