23 DECMONDAY2024 1:38:28 PM
Nari

एक्टर  कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर आया नन्हा मेहमान, Big B बन गए फिर से नाना

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2022 05:36 PM
एक्टर  कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर आया नन्हा मेहमान, Big B बन गए फिर से नाना

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर की घर खुशियां आई है। उनकी पत्नी और  अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। फिल्म ‘द एंपायर’ फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने ​अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी। 

PunjabKesari
‘रंग दे बसंती’, ‘आजा नचले’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी।  उन्होंने लिखा- ‘‘नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए। इस महती कृपा के लिए हम भगवान के प्रति कृतज्ञ हैं।’’

PunjabKesari

पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर नैना बच्चन पहली बार मां बनी हैं। वह अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 में सेशल्स में आयोजित एक निजी पारिवारिक समारोह में कुणाल से शादी रचाई थी। अभिनेता को पिछली बार वर्ष 2021 में नेटफ्लिक्स पर जारी फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में देखा गया गया था।
PunjabKesari

Related News