22 DECSUNDAY2024 9:47:06 PM
Nari

कृति सेनन बनी Rangriti की नई ब्रांड एंबेसडर, बोली - मैं काफी Excited

  • Edited By palak,
  • Updated: 25 Aug, 2022 02:18 PM
कृति सेनन बनी Rangriti की नई ब्रांड एंबेसडर, बोली - मैं काफी Excited

इंडियनवियर ब्रांड बीबा फैशन लिमिटेड(Rangriti) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनोन को ब्रांड एंबेसडर के रुप में साइन किया है। कंपनी ने समकालीन भारतीय परिधान के ब्रांड रंगरिति के लिए एक्ट्रेस को एंबेसडर के रुप में साइन किया है। बीबा फैशन लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि - 'हम रंगरिति के लिए ब्रांड एंबेसडर के रुप में कृति सेनोन को शामिल करके बहुत ही खुश हैं। कृति अपनी सहज लाइफस्टाइल, उच्च फैशन भागफल और मुक्त उत्साही रवैये के साथ ब्रांड के लिए एकदम सही विकल्प थी। रंगरिति उन युवा और समकालीन महिलाओं के लिए फैशन का ब्रांड है जो अपने नियमित भारतीय परिधान में एक ट्विस्ट को जोड़ना पसंद करती हैं।' 

PunjabKesari

ब्रांड एंबेसडर कृति ने जताई खुशी 

कृति सेनन ने कहा कि - 'रंगरिति भारतीय परिधानों को फैशनेबल, आरामदायक और किफायती बना रही है जो महिलाओं को अपने लुक के साथ इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है। मैं रंगरिति के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं ताकि भारतीय फैशन को सभी भौगोलिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए अधिक आकर्षक और मजेदार बनाया जा सके। मैं रंगरिति के साथ साझेदारी करने और इस अद्भूत यात्रा का हिस्सा बनने के लिए भी बहुत ही उत्साहित हूं।'

PunjabKesari

नए कलेक्शन में शामिल है ये चीजें

रंगरिति के नए कलेक्शन में एवरीडे वियर के लिए, पार्टी वियर, फेस्टिव वियर, एक्सेसरीज और बॉटम वियर शामिल है। यह एक श्रृंखला है जो महिलाओं को सुरुचिपूर्ण कुर्तियां, कपड़े, सूट सेड, इंडी टॉप, स्लिम पैंट और प्लाजो प्रदान करता है। ब्रांड का उद्देश्य यही है कि हर महिला की अलमारी में कुछ अलग और वैराइटी के कपड़े आ सके। 

PunjabKesari

पूरे भारत में 110 स्टोर्स में बेचा जाता है

आपको बता दें कि रंगरिति पूरे भारत में 110 से अधिक स्टोर्स में बेचा जाता है। इसके अलावा यह काफी लंबे फॉर्मेट स्टोर्स में भी मौजूद है। रंगरिति की रेंज www.rangriti.com और कुछ प्रमुख ऑनलाइन पोर्टलों पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। 

 

Related News