04 NOVMONDAY2024 11:32:17 PM
Nari

दो तरह का होता है फैटी लीवर, जरूर जानें इसके लक्षण और बचाव

  • Edited By neetu,
  • Updated: 10 Aug, 2021 12:49 PM
दो तरह का होता है फैटी लीवर, जरूर जानें इसके लक्षण और बचाव

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंग अपना-अपना कार्य करते हैं। ऐसे में लीवर भोजन पचाने से लेकर पित्त बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह शरीर को संक्रमण से लड़ने, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकालने, मोटापा घटाने और प्रोटीन बनाने में मदद करता है। मगर अधिक मात्रा में जंक, ऑयली व फैट से भरपूर चीजों का सेवन करने से फैटी लीवर की समस्या होने का खतरा रहता है। चलिए आज हम आपको फैटी लीवर के लक्षण, कारण व बचने के घरेलू उपाय बताते हैं...

फैटी लीवर क्या है?

लीवर की कोशिकाओं में अधिक वसा जमा होने से फैटी लीवर की परेशानी होती है। इस दौरान वसा लीवर के भार से 10 प्रतिशत तक अधिक जमा हो जाती है। इस अवस्था में लीवर की कार्यप्रणाली में बाधा आने लगती है। आमतौर पर इसके लक्षण जल्दी से दिखाई नहीं देते हैं। मगर लंबे समय तक लीवर में फैट जमा होने से लीवर के खराब होने का खतरा रहता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह समस्या आमतौर पर 40-60 साल के लोगों को होती है। आयुर्वेद में लीवर का संबंधी पित्त से माना गया है। ऐसे में पित्त के दूषित होने से लीवर संबंधी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है। इसके पीछे का कारण जंक, फैट आदि चीजों का सेवन करना होता है। ऐसे में लीवर में फैट व सूजन होने लगती है। वैसे तो इसके लक्षण पता चलने पर घरेलू उपचार द्वारा इसे ठीक किया जा सकता है। मगर समस्या बढ़ने पर इसका इलाज करवाने की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं फैटी लीवर के बारे में...

फैटी लीवर दो प्रकार के होते हैं

- एल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज- अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने से यह समस्या होती है। इसके कारण लीवर में फैट जमा हो जाता है। इससे लीवर में सूजन व इसको नुकसान होने का खतरा रहता है।

- नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज- भारी मात्रा में फैट से भरपूर चीजें खाने से व्यक्ति डायबिटीज व मोटापे का शिकार हो जाता है। ऐसे में फैटी लीवर की परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। इसके कारण अन्य बीमारियों की चपेट में आने का भी खतरा रहता है। नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज के मुख्य चार चरण है।

1. सामान्य फैटी लीवर और स्टियाटोसिस- इस दौरान लीवर में वसा का जमनी शुरु हो जाती है। मगर सूजन की समस्या नहीं होती है। इस समय व्यक्ति को कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। इसके अलावा इसे डेली डाइट में कुछ बदलाव करके ठीक किया जा सकता है।

2. नॉन-एल्कोहलिक स्टियाटोहेपाटाइटिस- इस अवस्था में लीवर में वसा जमने से सूजन होने लगती है। इस दौरान लीवर क्षतिग्रस्त ऊतकों या टिशु को ठीक करने की कोशिश करता है। इसके कारण सूजन वाले टिशूज में घाव होने लगते हैं। इस दौरान रक्त वाहिकाओं में घाव वाले टिशु विकसित होने से फिब्रोसिस होने की अवस्था उतपन्न होती है।

PunjabKesari

3. फिबरोसिस- जैसे कि पहले ही बताया गया है कि रक्त वाहिकाओं में घाव वाले टिशु विकसित होने से फिब्रोसिस की समस्या होने लगती है। इस दौरान भी लीवर सामान्य तरीके से काम करने में सक्षम होता है। फिबरोसिस की अवस्था आने पर सही इलाज करने से इसे परेशानी को बढ़ने से रोका जा सकता है। भले ही इस अवस्था में घाव वाले टिशूज की जगह पर स्वस्थ टिशूज बन जाते हैं। मगर इससे लीवर का काम प्रभावित होने से सिरोसिस की समस्या हो सकती है।

4. सिरोसिस- यह नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर का चौथा व आखिरी चरण है। इस अवस्था पर पहुंचने से लीवर की कार्य प्रणाली बंद हो जाती है। इस दौरान त्वचा व आंखों में पीलापन आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इस दौरान टिशू में बने घाव को दूर करना भी आसान नहीं होता है।

एक्सरपर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर लोगों में सामान्य फैटी लीवर के लक्षण पाएं जाते हैं जिसे डेली लाइफ स्टाइल व डाइट में बदलाव करने ठीक किया जा सकता है। वहीं इसके तीसरे और चौथे चरण यानि फिबरोसिस तथा सिरोसिस को विकसित होने में 3-4 वर्ष लगते हैं।

फैटी लीवर के कारण

. भारी मात्रा में कैफीन का सेवन
. आनुवांशिकता
. वजन बढ़न
. अधिक मात्रा में ऑयली व मसालेदार भोजन खाना
. खून में वसा का लेवल अधिक होना
. डायबिटीज
. स्टेरॉयड, एस्पिरीन या ट्रेटासिलीन आदि दवाओं का अधिक सेवन करना
. पीने के पानी में क्लोरीन की अत्यधिक मात्रा का होना
. वायरल हेपेटाइटिस

फैटी लीवर के लक्षण

आप फैटी लीवर के शुरुआती लक्षणों से पहचानकर इसे रोक सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

. वजन कम होना
. आंखों और त्वचा में पीलापन बढ़ना
. थकान, कमजोरी महसूस होना
. पेट के दाए हिस्से के ऊपरी भाग में दर्द होना
. पेट में सूजन की शिकायत होमा

बच्चों में फैटी लीवर के कारण व लक्षण

वैसे तो बच्चों में फैटी लीवर के लक्षण बेहद ही कम दिखाई देते हैं। इनमें से नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर के कोई खास लक्षण नजर नहीं आते हैं। मगर फिर भी मोटापे से परेशान या जिन बच्चों में चयापचय विकार हो उनमें देखने को मिलते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण भारी मात्रा में चीनी, मसालेदार, ऑयली, जंक फूड आदि का सेवन करना है। फैटी लीवर से परेशान बच्चे को पेट दर्द, थकान, कमजोरी, खून में लीवर लीवर एन्जाइम्स का स्तर बढ़ना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं।

PunjabKesari

ऐसे करें फैटी लीवर से बचाव

आयुर्वेद अनुसार, व्यक्ति अपने लाइफ स्टाइल व डेली डाइट में बदलाव करने फैटी लीवर की परेशानी से बच सकता है। आयुर्वेद शरीर में मौजूद वात, पित्त, कफ  के सिद्धान्त पर काम करता है। यह प्राकृतिक तौर पर असंतुलित दोषों में बैलेंस बनाने में मदद करता है। यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकाले व रोग को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। मगर आयुर्वेद उपचार में रोगी को अपनी जीवनशैली व खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।

इस बातों का रखें ध्यान

. ताजे फल व सब्जियों का सेवन करें।
. फाइबर से भरपूर चीजें खाएं।
. नमक का सेवन कम करें। इसके अलावा ट्रांसफैट, रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेट्स तथा सफेद चीनी खाने से बचें।
. अल्कोहल व कैफीन से परहेज रखें।
. लहसुन शरीर में फैट जमा होने से रोकता है। इसलिए डेली डाइट में इसका सेवन करें।
. ग्रीन-टी, नींबू पानी आदि पीएं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसका सेवन करने से फैटी लीवर की समस्या कम होने में मदद मिलती है।
. जंक व ऑयली फूड ना खाएं।
. ज्यादा से ज्यादा हरी व पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां जैसे कि पालक, ब्रोकली, लौकी, टिंडा, तोरी, प्याज, लहसुन, अदरक आदि का सेवन करें।
. साबुत अनाज खाएं।
. राजमा, सफेद चना, काली दाल आदि का सेवन कम करें। इसकी जगह हरी मूंग दाल और मसूर दाल का सेवन करें।
. मक्खन, मेयोनीज, चिप्स, केक, पिज्जा, मिठाई, चीनी आदि वजन बढ़ाने और लीवर पर फैट जमा होने का कारण बनती है। ऐसे में इसका सेवन करने से बचे।
. रोजाना 20-30 मिनट तक प्राणायाम करें। सुबह-शाम सैर करें।

PunjabKesari

बच्चों में फैटी लीवर का खतरा कम करने के उपाय

. मीठा, जंक फूड ना दें।
. रेशेदार व हरी सब्जियां खिलाएं।

डॉक्टर के पास कब जाना सही?

अब हमने आपकोे फैटी लीवर होने के कारण, लक्षण आदि संबंधी जरूरी जानकारी दे दी है। ऐसे में अगर आपको लक्षण ज्यादा दिखाई दें तो बिना देरी लगाएं डॉक्टर से संपर्क करें। इसतरह आप समय पर इसका इलाज करवाकर स्वस्थ हो पाएंगे।

Related News