16 DECMONDAY2024 5:11:49 AM
Nari

भारत में है मशहूर Butterfly Parks, रंग-बिरंगी तितलियों को देख खिल उठेगा मन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Aug, 2021 04:50 PM
भारत में है मशहूर Butterfly Parks, रंग-बिरंगी तितलियों को देख खिल उठेगा मन

आसमान में रंग-बिरंगे पक्षियों को देखकर किसी का भी मन खिल उठता है। वहीं बात तितलों की करें तो इसे बच्चे से लेकर बड़ों तक हर कोई देखना पसंद करता है। इन्हें देखकर अक्सर हर सबके मन में बात आती है कि काश हमारे भी पंख होते हैं। फिर उन पंखों से हम आसमान में ऊंची उड़ाने भरते। मगर आज के आधुनिक युग में शहरों से पशु-पक्षी पहले की तुलना में बहुत कम हो गए है। ऐसे में अगर आपका मन कभी रंग-बिरंगी तितलियां देखने का करें तो आप कुछ शहरों पर बड़े बटरफ्लाई पार्क पर जा सकती है। चलिए आज हम आपको भारत के 3 मशहूर तितली पार्क के बारे में बताते हैं...

तितली पार्क, लखनऊ

लखनऊ का यह तितली पार्क साल 2018 में बनवाया गया था। यह पार्क लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। यहां पर आप रंग-बिरंगी तितलियों को देखने का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार लखनऊ के बटरफ्लाई पार्क में जरूर जाए।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बटरफ्लाई पार्क, बेंगलुरु

यह खूबसूरत बाग हैदराबाद की राजधानी बेंगलुरु के बन्नेरघाटा में है। इसे साल 2007 में तैयार किया गया था। इस बाग को बनवाने का मुख्य लक्ष्य तितलों पर संरक्षण, रिचर्स व उनके प्रजनन का ध्यान रखना है। इस पार्क में हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। बच्चे हो या कोई बड़ा इन रंग-बिरंगी तितलियों को देखकर किसी का भी मन खिल उठता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बटरफ्लाई पार्क, ठाणे

मुंबई के ठाणे में ओवालेकर वाड़ी तितली बाग है। यह बाग भारत के महत्वपूर्ण तितली पार्कों में से एक माना जाता है। यहां पर आप 70 से अधिक किस्म की तितलियां देखने का मजा उठा सकती है। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ यहां पर घूमने का प्लान कर सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News