22 NOVFRIDAY2024 11:08:27 AM
Nari

Kitchen Decor: गर्मियों में ऐसे सजाएं अपना किचन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Mar, 2022 12:22 PM
Kitchen Decor: गर्मियों में ऐसे सजाएं अपना किचन

गर्मियों में किचन में काम करना बेहद मुश्किल हो जाता हैं। खासतौर पर दोपहर के समय तापमान बेहद ही बढ़ जाता है। मगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर किचन को सुंदर और ठंडा कर सकते हैं। इसकी मदद से आप गर्मियों में भी बिना किसी परेशानी के अच्छे से कुकिंग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं बेहतरीन किचन टिप्स के बारे में...

ऐसे सजाएं किचन की दीवारें

किचन को कूल और स्टाइलिश लुक देने के लिए थीम से सजाएं। गर्मियों के हिसाब से किचन का रंग पीला, लाल, ऑरेंज या कोई ब्राइट कलर करवाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

वॉल हैंगिंग लगाएं

समर किचन की सजावट के लिए रंग-बिरंगी प्‍लेट्स चुनें। आप किचन पर वॉल हैंगिंग भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

पौधे

आप किचन की खिड़की पर धनिया, पुदिना, करी पत्ता आदि छोटे-छोटे रख सकते हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे गमले रखना भी सही रहेगा। इससे किचन को सुंदर व रिफ्रेशिंग लुक मिलेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

फूलों, बीड्स और सेंटेड कैडेल्‍स से सजाएं

आप किचन को आकर्षित और कूल लुक देने के लिए फूलों, बीड्स और सेंटेड कैडेल्‍स से सजा सकती हैं।

PunjabKesari

फ्रूट बास्‍किट रखें

मौसम के हिसाब के किचन के टेबल पर रंग-बिरंगे फलों से भरी बास्‍किट रखें।

PunjabKesari

PunjabKesari

प्रैशर कुकर करें इस्तेमाल

गर्मियों में खाना बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा से प्रैशर कुकर का इस्तेमाल करें। इसमें सब्जी जल्दी बन जाती है और रसोई में अधिक गर्मी भी नहीं होती है।

वैंटीलेशन

किचन को ठंडा रखने के लिए वैंटीलेशन और एग्जॉस्ट फैन इस्तेमाल करें। इससे किचन की हीट अपने आप रसोई से बाहर चली जाएगी।

PunjabKesari

खिड़कियां खोल दें

खाना बनाते समय खिड़कियां खोलकर रखें। इससे भी अंदर की गर्म हवा बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

बंद रखें किचन की लाइट

किचन में लाइट के कारण भी गर्मी पैदा होती हैं। इसलिए दिन के समय कुकिंग करते दौरान लाइट बंद ही रखें। अगर आपको जरूरत हैं तो डिम लाइट का इस्तेमाल करें।

Related News