23 DECMONDAY2024 3:51:14 AM
Nari

कियारा की खूबसूरती का राज का सिर्फ 1 घरेलू नुस्खा, आप भी आजमाएं

  • Edited By neetu,
  • Updated: 23 Dec, 2020 11:19 AM
कियारा की खूबसूरती का राज का सिर्फ 1 घरेलू नुस्खा, आप भी आजमाएं

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती से भी फेमस है। उनकी सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम स्किन के पीछे का राज कोई महंगा ब्यूटी प्रॉडक्ट नहीं बल्कि घरेलू नुस्खा हैं। कियारा अपनी स्किन के लिए किसी कैमिकल से भरी चीजों की लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। ऐसे में अगर आप भी उनके जैसी ब्यूटीफुल स्किन चाहती है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कियारा की ब्यूटीफुल स्किन का सीक्रेट...

कैमिकल नहीं घरेलू नुस्खों पर करती है विश्वास 

एक्ट्रेस अपनी स्किन केयर के लिए किसी कैमिकल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना सही नहीं समझती है। ऐसे में ये अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के लिए किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जगह घरेलू चीजों को अपनाती है। इससे इनकी स्किन और भी सुंदर व ग्लोइंग नजर आती है। 

PunjabKesari

कम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल 

कियारा का कहना है कि उन्हें हैवी मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। ऐसे में वे अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कम से कम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को यूज करती है। साथ ही वे सिंपल लुक में रहना सही समझती है। इसके अलावा वे हैवी मेकअप शूट या किसी खास मौके पर ही करती है। इसके अलावा वह इन चीजों को यूज करने के बदले सिर्फ टच-अप देना पसंद करती है। 

दादी मां के नुस्खा का कियारा का ब्यूटी सीक्रेट 

अपनी स्किन की देखभाल के लिए कियारा अपनी दादी मां द्वारा बताएं घरेलू नुस्खे को अपनाती है। वे ग्लोइंग और ब्यूटीफुल दिखने के लिए दादी मां स्पेशल फेस पैक लगाती है। इससे उनकी त्वचा गहराई से साफ होकर पोषित होती है। ऐसे में उन्हें साफ, निखरी, ग्लोइंग, मुलायम त्वचा मिलती है। 

तो चलिए जानते हैं दादी मां स्पेशल फेस पैक बनाने का सामग्री:

दूध- 1 बड़ा चम्मच 

बेसन- 2 बड़े चम्मच 

शहद- 1 बड़ा चम्मच

नींबू का रस- 2 से 3 बूंदें 

दूध की क्रीम- 1/2 चम्मच

PunjabKesari

विधि:

1. एक कटोरी में सभी चीजों को डालकर स्मूद-सा पेस्ट बनाएं। 
2. तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
3. बाद में इसे ताजे पानी से धो लें। 
4. फिर कॉटन के कपड़े या तौलिए से थपथपाते हुए चेहरा साफ करें। 

लगातार कुछ दिनों तक इस फेसपैक को लगाएं। 

 

फेसपैक लगाने के फायदे...

1. इससे स्किन गहराई से साफ होकर पोषित होती है।
2. डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। 
3. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, डार्क सपोर्स आदि साफ होकर स्किन ग्लोइंग, मुलायम और जवां नजर आती है।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें।

Related News