सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, जो हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। वहीं, 11 अगस्त को तीज फेस्टिवल भी आ रहा है। इस मौके पर महिलाएं बेस्ट लुक्स में नजर आने की चाह रखती हैं। ऐसे में आप कियारा के इंडो-वैस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों के साथ-साथ ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, कियारा ट्रैडिशनल व इंडो-वेस्टर्न ड्रैस में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ बेस्ट इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज।
पोल्का डॉट सफेद रफल साड़ी के साथ कियारा ने गुजराती स्टाइल मल्टीकलर ब्लाउज पहना हुआ है। ब्लाउज का स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन- नूडल स्ट्राइप और साड़ी की मिरर लटकन व बेल्ट उन्हें यूनिक लुक दे रही हैं।
इस लाइट पिंक शरारा विद क्राप टॉप एंड जैकेट ड्रैस में कियारा कूल के साथ स्टनिंग दिख रही थी।
फेस्टिवल सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप कियारा की तरह साड़ी स्टाइल शरारा भी ट्राई कर सकते हैं।
एम्ब्रॉयडर्ड व्हाइट कलर शरारा विद शियर दुपट्टे में कियारा ग्लैमर्स लग रही हैं।
अनिता डोंगरे के फ्रंट कट कुर्ती विद प्लाजो ड्रैस में कियारा का सिंपल लुक भी काफी कूल है।
फेस्टिवल सीजन में अलग दिखने के लिए आप कियारा की तरह ब्लैक लहंगे वियर कर सकती हैं।
वह हर बार लहंगे के साथ वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज वियर करती हैं जो उन्हें सबसे अलग दिखाता है।
अगर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं।