22 DECSUNDAY2024 11:25:41 AM
Nari

Fastive Vibes: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट कियारा की 10 Indo-Western ड्रेसेज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Jul, 2021 04:41 PM
Fastive Vibes: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट कियारा की 10 Indo-Western ड्रेसेज

सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, जो हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। वहीं, 11 अगस्त को तीज फेस्टिवल भी आ रहा है। इस मौके पर महिलाएं बेस्ट लुक्स में नजर आने की चाह रखती हैं। ऐसे में आप कियारा के इंडो-वैस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्मों के साथ-साथ ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, कियारा ट्रैडिशनल व इंडो-वेस्टर्न ड्रैस में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ बेस्ट इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज।

PunjabKesari

पोल्का डॉट सफेद रफल साड़ी के साथ कियारा ने गुजराती स्टाइल मल्टीकलर ब्लाउज पहना हुआ है। ब्लाउज का स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन- नूडल स्ट्राइप और साड़ी की मिरर लटकन व बेल्ट उन्हें यूनिक लुक दे रही हैं।

PunjabKesari

इस लाइट पिंक शरारा विद क्राप टॉप एंड जैकेट ड्रैस में कियारा कूल के साथ स्टनिंग दिख रही थी।

PunjabKesari

फेस्टिवल सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप कियारा की तरह साड़ी स्टाइल शरारा भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

एम्ब्रॉयडर्ड  व्हाइट कलर शरारा विद शियर दुपट्टे में कियारा ग्लैमर्स लग रही हैं।

PunjabKesari

अनिता डोंगरे के फ्रंट कट कुर्ती विद प्लाजो ड्रैस में कियारा का सिंपल लुक भी काफी कूल है।

PunjabKesari

फेस्टिवल सीजन में अलग दिखने के लिए आप कियारा की तरह ब्लैक लहंगे वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

वह हर बार लहंगे के साथ वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज वियर करती हैं जो उन्हें सबसे अलग दिखाता है।

PunjabKesari

अगर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

Related News