15 DECMONDAY2025 12:50:33 AM
Nari

खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, स्टूडेंट्स के सामने कबूला शादी का राज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 27 May, 2025 01:07 PM
खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, स्टूडेंट्स के सामने कबूला शादी का राज

नारी डेस्क:  देश के लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर फैसल सान उर्फ खान सर ने एक लाइव क्लास के दौरान अपने छात्रों को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुपचप शादी कर ली है। खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच शादी करने की बात कही और साथ ही छह जून को रिसेप्शन पार्टी देने का भी वादा किया।

शादी का खुलासा लाइव क्लास में किया

पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार रात अपनी लाइव क्लास में छात्रों से कहा कि उन्होंने अब तक अपनी शादी की बात नहीं बताई थी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के कारण उन्होंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है, इसलिए उन्होंने इस तनाव के माहौल में शादी के निमंत्रण भी नहीं भेजे।

PunjabKesari

दुल्हन का नाम और रिसेप्शन की तारीख

खान सर की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान बताया गया है। खान सर ने बताया कि वे दो जून को पटना में एक पार्टी देंगे और छह जून को छात्रों के लिए अलग से भोज का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शादी का सबसे पहला खुलासा अपने छात्रों को ही किया है क्योंकि उनका अस्तित्व (वजूद) उनके छात्रों से ही है।

छात्रों के लिए खास आयोजन

खान सर ने अपने छात्रों को शादी की पार्टी देने का वादा किया है और बताया कि यह भोज छह जून के आसपास होगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस खबर को लेकर उत्साहित हैं।

PunjabKesari

खान सर ने गुपचप शादी कर ली है और लाइव क्लास में इसका खुलासा किया। उनकी दुल्हन का नाम एएस खान है और वे जून में पटना में रिसेप्शन पार्टी देंगे। छात्रों को खास भोज का भी इंतजाम किया जा रहा है।
 

 

Related News