03 MAYFRIDAY2024 1:48:58 AM
Nari

अमेरिका में खालिस्तानियों ने Indian Embassy को लगाई आग, बताया हरदीप निज्जर की हत्या का बदला

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Jul, 2023 04:47 PM
अमेरिका में खालिस्तानियों ने Indian Embassy को लगाई आग, बताया हरदीप निज्जर की हत्या का बदला

खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका के भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में एक बार फिर से हमला किया है। बता दें की पिछले 3 महीनों में ये दूसरी बार हुआ है। जब खालिस्तानियों ने सैन फ्रांसिस्को की इस कांसुलेट को निशाना है। खालिस्तान समर्थकों का ये दावा है कि कनाडा में फरार खालिस्तान कार्यारकर्ता हरदीप निज्जर की हत्या का ये बदला है। इससे पहले हुए हमले में जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है। संभावना है कि पिछले हमले में जो लोग शामिल थे, इस हमले (2 जुलाई) में भी उन्हीं का हाथ हो। बता दें की ताजा हमले के बाद सैन फ्रांसिस्को, कनाडा और यूके सहित अन्य देशों में मौजूद भारतीय संस्थानों को खालिस्तानी प्रदर्शन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 

PunjabKesari

इससे पहले 20 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में स्थितभारत के वाणिज्यिक दूतावास में तोड़फोड़ की थी। यहां पहुंचे अलगाववादी दूतावास के अंदर घुस गए थे और वहां लगे बैरियर को तोड़ दिया था। हमले में शामिल लोग खालिस्तान समर्थित नारेबाजी कर रहे थे। हमलावरों ने दूतावास के बाहर की दीवार पर स्प्रे से बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा 'फ्री अमृतपाल' भी पेंट कर दिया। वहीं अमेरिका के दूतावास ने इस पूरे घटना की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका ऊारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। 

PunjabKesari

Related News