22 DECSUNDAY2024 2:57:39 PM
Nari

अभी तक नहीं की Karwa Chauth शॉपिंग तो इन रेडीमेड Outfits पर डालें एक नजर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Oct, 2021 02:00 PM
अभी तक नहीं की Karwa Chauth शॉपिंग तो इन रेडीमेड Outfits पर डालें एक नजर

करवा चौथ व्रत भारतीय स्त्रियों के लिए बेहद खास होता हैं, जोकि दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। इस दिन ना सिर्फ औरतें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत करती हैं बल्कि सौलह श्रृंगार करके खूब सजती-संवरती भी हैं। बात अगर स्पैशल आउटफिट की करें तो महिलाएं इसे लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हैं, खासकर करवाचौथ पर। चूंकि यह व्रत फैशन का भी एक हिस्सा बन चुका है।

PunjabKesari

वैसे तो महिलाएं इस खास दिन के लिए महीना पहले ही अपनी आउटफिट के बारे में सोच लेती हैं लेकिन महिलाएं समय की कमी होने के कारण मार्केट नहीं जा पाती। हम जानते हैं कि करवाचौथ के लिए तैयार होने का मतलब महिलाओं के लिए क्या है इसलिए परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ खास आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें आप करवा चौथ पर पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

आपको मार्केट में भी इस तरह ड्रेसेज आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। हालांकि आप ऑनलाइन भी यह ड्रेसेज खरीद सकती हैं लेकिन समय की कमी के कारण डिलीवरी टाइम पर नहीं हो पाएगी। हालांकि आप आइडिया लेकर मार्केट से इन्हें खरीद सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोर-लेंथ अनारकली से लेकर ट्रेंडिंग पलाज़ो, ट्राउज़र या चूड़ीदार के साथ क्लासिक सूट तक, ये आउटफिट्स आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे इसलिए फिटिंग की भी दिक्कत नहीं आएगी। चलिए आपको दिखाते हैं करवा चौथ के लिए कुछ बेस्ट आउटफिट्स, जिन्हें आप भी वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

रेडीमेड शरारा और गरारा (Shararas and ghararas) इन दिनों काफी ट्रेंड में है जो आपको आपके बजट में मिल जाएंगे।

PunjabKesari

ऐसा कुछ भी नहीं है जो साड़ियों की खूबसूरती को मात दे, चाहे अवसर कोई भी हो। क्लासिक बनारसी से लेकर रेशम की बुनाई वाली साड़ी आपको ना सिर्फ मार्केट में आसानी से मिल जाएगी बल्कि आप उन्हें एक दिन में तैयार भी करवा सकती हैं।

PunjabKesari

नवविवाहित दुल्हन अपने पहले करवा चौथ के लिए मार्केट से रेडीमेड डिजाइनर लहंगे भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोर-लेंथ अनारकली ड्रैस के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप करवाचौथ पर चूड़ीदार सूट भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

करवा चौथ पर ट्राई करें रेडीमेट पेंट सूट।

PunjabKesari

अगर आप कुछ कम्फर्टेबल व स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो पलाज्जो पैंट और जैकेट का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News