करवा चौथ व्रत भारतीय स्त्रियों के लिए बेहद खास होता हैं, जोकि दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। इस दिन ना सिर्फ औरतें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत करती हैं बल्कि सौलह श्रृंगार करके खूब सजती-संवरती भी हैं। बात अगर स्पैशल आउटफिट की करें तो महिलाएं इसे लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हैं, खासकर करवाचौथ पर। चूंकि यह व्रत फैशन का भी एक हिस्सा बन चुका है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_132699472karwa-chauth-outfits-10.jpg)
वैसे तो महिलाएं इस खास दिन के लिए महीना पहले ही अपनी आउटफिट के बारे में सोच लेती हैं लेकिन महिलाएं समय की कमी होने के कारण मार्केट नहीं जा पाती। हम जानते हैं कि करवाचौथ के लिए तैयार होने का मतलब महिलाओं के लिए क्या है इसलिए परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ खास आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें आप करवा चौथ पर पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_114115321karwa-chauth-outfits-1.jpg)
आपको मार्केट में भी इस तरह ड्रेसेज आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी। हालांकि आप ऑनलाइन भी यह ड्रेसेज खरीद सकती हैं लेकिन समय की कमी के कारण डिलीवरी टाइम पर नहीं हो पाएगी। हालांकि आप आइडिया लेकर मार्केट से इन्हें खरीद सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_118948732karwa-chauth-outfits-3.jpg)
फ्लोर-लेंथ अनारकली से लेकर ट्रेंडिंग पलाज़ो, ट्राउज़र या चूड़ीदार के साथ क्लासिक सूट तक, ये आउटफिट्स आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे इसलिए फिटिंग की भी दिक्कत नहीं आएगी। चलिए आपको दिखाते हैं करवा चौथ के लिए कुछ बेस्ट आउटफिट्स, जिन्हें आप भी वियर कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_116917543karwa-chauth-outfits-2.jpg)
रेडीमेड शरारा और गरारा (Shararas and ghararas) इन दिनों काफी ट्रेंड में है जो आपको आपके बजट में मिल जाएंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_121605281karwa-chauth-outfits-4.jpg)
ऐसा कुछ भी नहीं है जो साड़ियों की खूबसूरती को मात दे, चाहे अवसर कोई भी हो। क्लासिक बनारसी से लेकर रेशम की बुनाई वाली साड़ी आपको ना सिर्फ मार्केट में आसानी से मिल जाएगी बल्कि आप उन्हें एक दिन में तैयार भी करवा सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_123479774karwa-chauth-outfits-5.jpg)
नवविवाहित दुल्हन अपने पहले करवा चौथ के लिए मार्केट से रेडीमेड डिजाइनर लहंगे भी चुन सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_124418483karwa-chauth-outfits-6.jpg)
फ्लोर-लेंथ अनारकली ड्रैस के बारे में आपका क्या ख्याल है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_127073627karwa-chauth-outfits-7.jpg)
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप करवाचौथ पर चूड़ीदार सूट भी ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_128792841karwa-chauth-outfits-8.jpg)
करवा चौथ पर ट्राई करें रेडीमेट पेंट सूट।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_59_176285256cfd8bbf6a7278737b9a35fd97ec2d36b.jpg)
अगर आप कुछ कम्फर्टेबल व स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो पलाज्जो पैंट और जैकेट का कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_56_131292302karwa-chauth-outfits-9.jpg)