22 DECSUNDAY2024 6:43:56 PM
Nari

लैक्मी फैशन वीक के पहले दिन ऑल ब्लैक लुक में रैंप पर उतरी करिश्मा तन्ना

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Mar, 2024 04:12 PM
लैक्मी फैशन वीक के पहले दिन ऑल ब्लैक लुक में रैंप पर उतरी करिश्मा तन्ना

लैक्मी फैशन वीक 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। 13-17 मार्च तक चलने वाले इस फैशन वीक का आयोजन इस बार मुंबई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में किया जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाले फैशन वीक में बी-टाउन हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। वहीं इवेंट के पहले दिन करिश्मा तन्ना ने रैंप पर वॉक किया। इस दौरान करिश्मा का कॉन्फिडेंस देखने वाला था। 

करिश्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रैंप पर वॉक किया। ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट हाई स्लिट ड्रेस में करिश्मा बेहद गॉर्जियस दिखी। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने पहले दिन सबसे बड़े डिजाइन इंस्टीट्यूट इनीफड(INFID) के लिए रैंप पर वॉक किया।

PunjabKesari

करिश्मा की ड्रेस की बात करें तो ब्लैक कलर की जैकेट ड्रेस थी जिस पर फ्रील वर्क किया था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक कलर के शूज वियर किए। 

PunjabKesari

कानों में ईयररिंग्स, लूज बन और डॉर्क मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया।  

PunjabKesari

सिंपल सॉबर लुक के साथ भी करिश्मा रैंप पर वॉक करती हुई दिखी। 

Related News