करीना कपूर खान एक सफल एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी मां भी है। अपने बिजी शेड्यूल से अपने बेटों के लिए वक़्त निकाल ही लेती हैं। एक मां के तौर पर करीना की जो जिम्मेदारियां हैं उसे वह कभी भी नजरअंदाज नहीं करती हैं। हालांकि इसके बावजूद ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है , जिसकी वह परवाह नहीं करती है। इस कूल MOM से आप भी पैरेटिंग की कुछ टिप्स ले सकती हैं।
करीना की खास बात यह है कि वह अपने बेटों से जुड़े पल फैंस के साथ शेयर करने से भी परहेज नहीं करती है। सोशल मीडिया पर जेह और तैमूर संग उनकी तस्वीरें वायरल होती ही रहती है। इसके साथ ही वह अपन लाडलों को समझदार और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने की भी कोशिश में लगी रहती है।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि- वह चाहती है कि उनके बेटों को पता हो कि उनकी मां भी इतनी काबिल है कि घर में उसे एक बराबर सम्मान मिले। वो भी काम पर जाती है, मेहनत करती है और घर आती है ताकि उन्हें उनके बच्चों और परिवार को एक अच्छी जिंदगी मिल सके।
करीना ने यह भी कहा कि उनके दोनों बेटों की परवरिश इस तरह से की जाएगी कि उन्हें पता रहे कि घर में काम करने वाले सिर्फ उनके पिता ही नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि- सैफ और वह कभी भी बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते हैं। ऐसा बहुत कम होता है जब दोनों में से कोई भी उनकेसाथ ना हो। अक्सर कोई एक उनके साथ होता ही है।
बच्चों के साथ करीना का इंवॉल्वमेंट देखकर लगता है कि मानों वह फिर से अपना बचपन जी रही हों। तैमूर और जेह के साथ उनका हर फोटो खूबसूरत होता है।वे कहती हैं एक मां के तौर पर आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करें। लेकिन अगर आप वर्किंग हैं तो खुद को इस तरह मैनेज करें कि आपका काम भी नजरअंदाज नहीं हो।