23 DECMONDAY2024 11:35:46 PM
Nari

'तुम Kareena के बेटे नहीं Driver बन सकते...' Pak Actor ने कहा कुछ ऐसा कि Bebo के Fans हो गए नाराज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 Dec, 2024 07:25 PM
'तुम Kareena के बेटे नहीं Driver बन सकते...' Pak Actor ने कहा कुछ ऐसा कि Bebo के Fans हो गए नाराज

नारी डेस्कः करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फैन-फॉलोइंग हर जगह है। लोग उन्हें इंडिया में तो प्यार देते ही है साथ ही विदेश में भी उनका नाम है इसलिए तो जब एक पाकिस्तानी एक्टर ने करीना कपूर खान के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया तो फैंस ने उनकी क्लास लगा दी और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर जो बोला, उसके लिए वह ट्रोल हो रहे हैं। खाकान शाहनवाज एक शो में शामिल हुए थे।

PunjabKesari

शो में एक महिला ने अपनी इच्छा जाहिर करते कहा था कि वह खाकान को करीना कपूर के साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं, जहां, खाकान ने करीना को उम्रदराज बताया और कहा कि वह उनके बेटे ही बन सकते हैं। फैंस उन्हें करीना को एज शेम करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

इस पर एक्टर ने कहा कि वह उनके बेटे का रोल निभा सकते हैं। खाकान ने कहा, "अच्छा, मैं उनके बेटे का रोल निभा सकता हूं।करीना जी बहुत बड़ी हैं। उनके साथ बेटा बन सकता हूं।" इसी के साथ उन्होंने कहा कि करीना कपूर उनसे उम्र में काफी बड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा, 'करीना जी बहुत बड़ी हैं। मैं उनका बेटा ही बन सकता हूं।'

PunjabKesari

इस बयान पर करीना के फैंस ने उनकी क्लास लगाई। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "आप उनके ड्राइवर का रोल प्ले कर सकते हैं।" एक ने लिखा, "करीना को पता भी नहीं होगा कि यह कौन है। मैंने खुद कभी इसका ड्रामा नहीं देखा।" एक यूजर ने कहा, "वह इतने गुड लुकिंग नहीं हैं कि वह उनके बेटे का रोल करें।"  एक ने कहा, "यह आदमी अपने आप में मस्त है।" इसी तरह लोग एक्टर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। 

PunjabKesari

खैर, बता दें कि पाक एक्टर खाकान शाहनवाज ने कई पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है। वह आखिरी बार ड्रामा सुकून में नजर आए थे। इसके अलावा वह बेपनाह और कॉलेज गेट में भी काम कर चुके हैं।


 

Related News