नारी डेस्कः करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फैन-फॉलोइंग हर जगह है। लोग उन्हें इंडिया में तो प्यार देते ही है साथ ही विदेश में भी उनका नाम है इसलिए तो जब एक पाकिस्तानी एक्टर ने करीना कपूर खान के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया तो फैंस ने उनकी क्लास लगा दी और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्टर खाकान शाहनवाज (Khaqan Shahnawaz) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर जो बोला, उसके लिए वह ट्रोल हो रहे हैं। खाकान शाहनवाज एक शो में शामिल हुए थे।
शो में एक महिला ने अपनी इच्छा जाहिर करते कहा था कि वह खाकान को करीना कपूर के साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं, जहां, खाकान ने करीना को उम्रदराज बताया और कहा कि वह उनके बेटे ही बन सकते हैं। फैंस उन्हें करीना को एज शेम करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
इस पर एक्टर ने कहा कि वह उनके बेटे का रोल निभा सकते हैं। खाकान ने कहा, "अच्छा, मैं उनके बेटे का रोल निभा सकता हूं।करीना जी बहुत बड़ी हैं। उनके साथ बेटा बन सकता हूं।" इसी के साथ उन्होंने कहा कि करीना कपूर उनसे उम्र में काफी बड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा, 'करीना जी बहुत बड़ी हैं। मैं उनका बेटा ही बन सकता हूं।'
इस बयान पर करीना के फैंस ने उनकी क्लास लगाई। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "आप उनके ड्राइवर का रोल प्ले कर सकते हैं।" एक ने लिखा, "करीना को पता भी नहीं होगा कि यह कौन है। मैंने खुद कभी इसका ड्रामा नहीं देखा।" एक यूजर ने कहा, "वह इतने गुड लुकिंग नहीं हैं कि वह उनके बेटे का रोल करें।" एक ने कहा, "यह आदमी अपने आप में मस्त है।" इसी तरह लोग एक्टर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
खैर, बता दें कि पाक एक्टर खाकान शाहनवाज ने कई पाकिस्तानी सीरियल्स में काम किया है। वह आखिरी बार ड्रामा सुकून में नजर आए थे। इसके अलावा वह बेपनाह और कॉलेज गेट में भी काम कर चुके हैं।