नारी डेस्क: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को प्रमोट करने का आरोप झेलने वाले करण जौहर को चर्चाओं में रहना काफी पसंद है। वैसे तो उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इस बार उन्होंने किसी से बदला लेने की ठानी हुई है। हाल ही में उन्हाेंने अपनी टी-शर्ट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की लेकिन उनका यह तरीका उन पर ही भारी पड़ गया।
दरअसल कल जब करण जौहर बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ डिनर के लिए निकले तो उनकी टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा। उनकी टी-शर्ट पर लिखा था- "नेपो बेबी"। करण जौहर ने अपने आउटफिट को ब्लैक ट्राउजर और स्नीकर्स के साथ पेयर किया था। माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी इस टी-शर्ट के जरिए कंगना रानौत को जवाब दिया है जो स्टारकिड्स को लॉन्च करने के चक्कर में करण पर कई बार हमला कर चुकी है।
निर्माता-निर्देशक आलिया भट्ट, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स को लॉन्च करने के बाद से ही कंगना के निशाने पर हैं। अब करण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पैपराजी ने लिखा- 'नेपो बेबी' जब हमनें करण जौहर को मुंबई में डिनर के बाद एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया तब वह एक बयान दे रहे थे, जिसके बाद उन्होंने गौरी खान और मलाइका अरोड़ा के साथ पोज दिए। अब इस वीडियो को लेकर लोग अपनी- अपनी राय दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- '' लोल केजो टॉप वाकई में प्वाइंट पर है और उसे एक नेपो बेबी होने पर गर्व है। दूसरे ने लिखा, '' आखिरकार अपनी नेपो बेबी शर्ट गर्व से पहन ली'' । वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या उन्होंने कंगना को जवाब दिया है? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का सबसे बड़ा रैकेट चला रहे हैं।