23 DECMONDAY2024 12:11:28 AM
Nari

कंगना ने मां को लेकर दिल की सारी बातें लिख डाली!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 May, 2020 04:48 PM
कंगना ने मां को लेकर दिल की सारी बातें लिख डाली!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन उनके इमोशनल साइड के बारें कम लोग ही जानते है। उनका बेबाक अंदाज अक्सर सबको पसंद नहीं आता है। लेकिन आज के मदर डे पर उन्होंने कुछ अपनी मां के लिए लिखा है जो आपका भी दिल भी पिघला देगा। आइए आपको उनकी इस अंग्रेजी कविता की एक झलक दिखातें है। 

कविता में लिखा'आपने मुझे जीवन देने के लिए सांस ली, आपने मुझे खून देने के लिए खाया, ”यह पढ़ता है। हालांकि, बच्चे के जन्म के बाद, यह दुनिया में कहीं भी मां के गर्भ का 'प्यार और गर्मी' नहीं पा सका, "और फिर मैं अपने दिल के पास गया ... मैंने तुम्हें माँ पाया, मैंने तुम्हें वहाँ पाया।

आज के दिन आप भी अपनी मां के लिए कविता या प्यारा-सा खत लिख सकते है। कंगना की तरह और भी बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी माँ के लिए कुछ स्पेशल किया है। 

Related News