23 DECMONDAY2024 2:01:01 AM
Nari

कंगना ने चौथी बार National Award किया अपने नाम, खास अंदाज में जाहिर की खुशी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Mar, 2021 11:34 AM
कंगना ने चौथी बार National Award किया अपने नाम, खास अंदाज में जाहिर की खुशी

बीते दिनों केंद्र सरकार ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म अवाॅर्ड की घोषणा की। इस समारोह में कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंगना को चौथी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है जो कि गर्व की बात है। इसके साथ ही कंगना शबाना आजमी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा नेशनल अवाॅर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। 

PunjabKesari

बता दें कंगना को यह अवाॅर्ड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए मिला है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने फैंस, परिवार, दोस्तों, फिल्म की टीम और अवाॅर्ड जूरी का शुक्रिया अदा किया है।

कंगना ने शेयर की वीडियो

 

आपको बता दें कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को जो कि लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी उसे बाॅलीवुड में ज्यादा तवज्जो ना दिए जाने की वजह से बेहद खफा थी। कंगना अपने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं। 

चार बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

इससे पहले कंगना को फिल्म 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्म 'फैशन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के खिताब से सम्मानित किया जा चुका है। 

PunjabKesari

Related News