05 DECFRIDAY2025 10:46:09 PM
Nari

कंगना और दिलजीत में छिड़ी बहस, एक्ट्रेस बोली- ओ करण जौहर के पालतू...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Dec, 2020 04:19 PM
कंगना और दिलजीत में छिड़ी बहस, एक्ट्रेस बोली- ओ करण जौहर के पालतू...

कंगना रनौत इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में आ गई हैं। दरअसल किसान प्रदर्शन में शामिल दादी पर कमेंट करना कंगना को भारी पड़ता जा रहा है। आए दिन पंजाबी कलाकार उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। हिमांशी खुराना से लेकर सरगुन मेहता तक सब ने कंगना को खूब खरी खोटी सुनाई वहीं इस पर दिलजीत भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी आज कंगना को सुना दी। 

वहीं अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली कंगनी कैसे चुप बैठती। दिलजीत के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने एक ट्वीट किया और लिखा , 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थीं, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्‍या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्‍म करो।'

दोनों में छिड़ी जुबानी जंग 

कंगना के इस ट्वीट के बाद दोनों में बहस और बढ़ गई। कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा ,' तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है...? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की...? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं... झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशं से खेलना आप अच्छे से जानती हो।'


कंगना ने दिया दिलजीत को मुंह तोड़ जवाब 

क्वीन कंगना भी चुप नहीं बैठी। इसके जवाब में कंगना ने लिखा ,' ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कॉमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी।'

इसके जवाब में दिलजीत कहते हैं ,' बोलने की तमीज नहीं है तुझे। किसी की मां और बहन को...औरत होकर दूसरों को 100-100 रूपए वाली बताने वाली...हमारे पंजाब की माएं हमारे लिए रब हैं। 

आप कंगना और दिलजीत में से किसे कर रहे हैं सपोर्ट हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूले। 

Related News