13 DECFRIDAY2024 8:05:44 PM
Nari

कंगना की हिम्मत बने पिता, कहा- बेटी ने हक के लिए आवाज उठाकर कोई गलती नहीं की

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Sep, 2020 05:13 PM
कंगना की हिम्मत बने पिता, कहा- बेटी ने हक के लिए आवाज उठाकर कोई गलती नहीं की

कंगना रनौत इन दिनों मीडिया हैडलाइन्स में छाई हुई है। संजय राउत के साथ जुबानी जंग के बाद बीएमसी द्वारा की गई तोड़ फोड़ में फैंस लगातार कंगना का साथ दे रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स से पंगा लेने वाली क्वीन कंगना राजनेताओं से भी पंगा लेने में पीछे नहीं हटी । वहीं हाल ही में इन सब के बाद कंगना के पिता पहली बार मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने अपनी बेटी को सपोर्ट किया है। 

PunjabKesari

एक चैनल के साथ बातचीत में कंगना के पिता ने अपनी बेटी का तो साथ दिया ही है वहीं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का भी धन्यावाद किया है। 

मेरी बेटी ने हक के लिए आवाज उठाई 

मीडिया के साथ बातचीत में कंगना के पिता ने कहा ,' मेरी बेटी ने अपने हक के लिए आवाज उठाई है और इसमें कोई बुरी बात नहीं है। '  वहीं आगे कंगना के पिता ने अपनी बेटी कि हिम्मत की सहारना भी की। 

मां का भी मिला था साथ 

PunjabKesari

इससे पहले कंगना को अपनी मां का साथ भी मिला था और उन्होंने कहा था ,' अगर मेरी बेटी कुछ गलत करती तो उसे देश का साथ नहीं मिलता।' वहीं आपको बता दें कि कंगना को फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।

Related News