23 DECMONDAY2024 12:09:26 AM
Nari

हूबहू बड़े भाई की तरह दिखता है जूनियर मूसेवाला,  पिता की गोद में पगड़ी लगाए बैठे शुभदीप पर निहाल हुए फैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Nov, 2024 11:41 AM
हूबहू बड़े भाई की तरह दिखता है जूनियर मूसेवाला,  पिता की गोद में पगड़ी लगाए बैठे शुभदीप पर निहाल हुए फैंस

नारी डेस्क:  दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला के माता-पिता ने अपने सबसे छोटे बेटे शुभदीप का चेहरा दिखाकर लाखों फैंस के चेहरे में खुशी ला दी है। लोगों का कहना है कि जूनियर मूसेवाला हूबहू अपने बड़े भाई की तरह दिखता है। सिद्धू मूसवाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने इस साल मार्च में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया गया था। बड़े  बेटे की मौत के बाद टूटे चुके मूसवाला के पिता और माता अब अपने लाडले की परवरिश में व्यस्त हैं। 

PunjabKesari
 मूसेवाला के पेज से  शेयर की गई एक तस्वीर में दिवंगत सिंगर के पिता अपने छोटे बेटे को गोद में लिए बैठे दिखाई दे रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप है, वह पगड़ी में बेहद ही क्यूट लग रहा है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया- "नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था"।

PunjabKesari

पोस्ट में आगे लिखा गया- वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं. हम पर भगवान का भरोसा है, हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे."। शुभदीप के जन्म के बाद शेयर किए गए वीडियो मेंमेडिकल प्रोफेशनल्स की एक टीम बच्चे को दुनिया में लाती हुई दिखाई दे रही थी। वीडियो में बलकौर सिंह डॉक्टरों की एक टीम के साथ केक काटते हुए भी नजर आए। 

PunjabKesari
इससे पहले बलकौर सिद्धू ने  दूसरे बेटे के जन्म का ऐलान करते हुए लिखा था- "शुभदीप के लाखों-करोड़ों अनुयायियों और प्रशंसकों की शुभकामनाओं की बदौलत, अकाल पुरख ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में भेज दिया है। मेरी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है, भगवान के आशीर्वाद से, और हम दोनों अपने शुभचिंतकों के आभारी हैं जिन्होंने हमें अपना समर्थन दिया।" मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, जो घोषणा में शुभदीप के संदर्भ को स्पष्ट करता है। सिंगर को  पंजाब के मनसा जिले के जवाहर के गांव में 29 मई, 2022 को छह हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा घटा दी गई थी।

Related News