बाॅलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला पर्यावरण के प्रति अक्सर लोगों को जागरूक करती रहती हैं। मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ जूही लोगों को जागरूक कर रही हैं। वहीं बीते दिनों एक्ट्रेस ने 5G तकनीक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जूही चावला पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और साथ ही उन्हें पब्लिसिटी करने का आरोप लगाते हुए फटकार भी लगाई थी। वहीं जूही ने एक वीडियो शेयर कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जूही चावला ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं, 'इन पिछले दिनों में इतना शोर हो गया कि मैं तो अपने आप को भी सुन नहीं पाई। इस शोर में मुझे लगा कि एक बहुत ही अम बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज शायद खो गया और वो था हम 5G के खिलाफ नहीं है। हम 5G के खिलाफ नहीं है बल्कि हम तो इसका स्वागत करते हैं। आप प्लीज जरूर लेकर आएं। हम बस यही कहना चाहते हैं कि अथाॅरिटीज इसे सर्टिफाई करें कि यह सुरक्षित है।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम सिर्फ ह कह रहे हैं कि प्लीज आप सर्टिफाई कर दीजिए। इस अपनी स्टडी, अपनी रिसर्च पब्लिक डोमेन में पब्लिश कर दीजिए ताकि हमारा जो डर है ये निकल जाए। हम सब लोग जाकर आराम से सो जाएं। हम बस यह जानना चाहते हैं कि यह बच्चों के लिए, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए, जो बच्चे अभी पैदा नहीं हुए हैं। उनके लिए भी यह सेफ और सुरक्षित है। हम बस यही कह रहे हैं।'
बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट का समय बर्बाद करना बताया था। कोर्ट ने कहा था कि उनकी अपील तथ्यों की बजाए कानूनी सलाह आधारित है। इसके साथ ही कोर्ट ने जूही पर पब्लिसिटी बटोरने का आरोप लगाते हुए डेढ़ हफ्ते के अंदर 20 लाख रुपए जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।