22 DECSUNDAY2024 7:03:50 AM
Nari

Juhi Chawla Birthday: जूही चावला ने ठुकराई थी सुपरहिट फिल्में, अब तक करती हैं पछतावा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 Nov, 2024 09:37 AM
Juhi Chawla Birthday: जूही चावला ने ठुकराई थी सुपरहिट फिल्में, अब तक करती हैं पछतावा

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला आज 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। जूही ने अपने अभिनय और शानदार कॉमिक टाइमिंग से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी थीं जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इन फिल्मों को मना करने का उन्हें आज भी अफसोस है।

17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया

जूही चावला ने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था, जो उनके करियर का पहला बड़ा मुकाम था। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने उन्हें मिस इंडिया का ताज पहनाया था। इसके बाद, जूही ने 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में कदम रखा और खूब लोकप्रियता हासिल की। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद जूही ने इश्क, डर, साजन का घर, और बोल राधा बोल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

ठुकराई हुईं फिल्में जो हुईं सुपरहिट

जूही चावला ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में ठुकराईं, जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं। इनमें दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी, और बीवी नंबर 1 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि इन फिल्मों को ना कहने का उन्हें आज तक अफसोस है। इन फिल्मों में जूही की जगह करिश्मा कपूर को मौका मिला, जिन्होंने इन फिल्मों से बहुत लोकप्रियता हासिल की।

आमिर के साथ हिट जोड़ी

जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी बॉलीवुड में काफी सफल रही है। दोनों ने कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, दौलत की जंग, लव लव लव, आतंक ही आतंक, और तुम मेरे हो जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, एक ऐसा वक्त भी आया जब दोनों के बीच एक विवाद हो गया था, और जूही ने आमिर से बात करना बंद कर दिया था।

आमिर के साथ सात साल तक नहीं की बात

फिल्म इश्क की शूटिंग के दौरान आमिर और जूही के बीच एक मजाक को लेकर विवाद हो गया था। आमिर ने मजाक करते हुए जूही से कहा कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है। जैसे ही जूही ने अपना हाथ आगे किया, आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया। इससे जूही नाराज हो गईं और शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने आमिर से सात साल तक बात नहीं की। 2002 में जब आमिर का उनकी पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ, तब जूही ने आमिर से संपर्क किया और दोनों के बीच की नाराजगी खत्म हुई।

जूही चावला का करियर शानदार रहा है, और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है।

 


 

Related News