28 APRSUNDAY2024 2:51:52 PM
Nari

विवादों से बचने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन का बड़ा फैसला, 73 हजार करोड़ का देगी मुआवजा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Apr, 2023 10:26 AM
विवादों से बचने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन का बड़ा फैसला, 73 हजार करोड़ का देगी मुआवजा

अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी  जॉनसन एंड जॉनसन पिछले कुछ समय से विवादों का सामना कर रही है। कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते कंपनी ने जहां अपने बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर दी थी तो वहीं अब जॉनसन एंड जॉनसन ने सालों पुराने मुकदमों को हल करने के लिए 8.9 अरब डॉलर का प्रपोजल दिया है। हजारों महिलाओं ने कंपनी पर बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में केस किए थे।

 

जॉनसन एंड जॉनसन पर लग चुके हैं कई आरोप

2020 में कंपनी ने घोषणा की थी कि वो बेबी पाउडर को अमेरिका और कनाडा में बेचना बंद कर देगी। कंपनी का कहना था कि वहां कई केस दर्ज किए जाने के बाद ऐसी ग़लत जानकारियों के फैलने से कि ये पाउडर सुरक्षित नहीं है, इसकी मांग में कमी आ गई थी। अब सालों पुराने  उन मुकदमों को खत्म करने के लिए कंपनी ने 890 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 73,086 करोड़ रुपये) के समझौते की पेशकश की है। 

PunjabKesari
 कैंसर पीड़ितों को भी मुआवजा देगी कंपनी

दावा किया जा रहा है कि टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट से जिन लोगों को कैंसर हुआ है उन्हें  73 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जॉनसन एंड जॉनसन के मुताबिक वह अपनी सहायक कंपनी LTL Management LLC के ज़रिये अगले 25 सालों में हज़ारों दावेदारों को 890 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी।  हालांकि   जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उनका टैल्कम पाउडर उत्पाद सुरक्षित है, फिर भी प्रभावी ढंग से हल करना  हल करना कंपनी और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित में है। 

PunjabKesari

कई केस का सामना कर रही है कंपनी

जॉनसन एंड जॉनसन पर हज़ारों ग्राहकों ने यह केस दर्ज किया है कि इसके पाउडर में एस्बेस्टस है जिससे कैंसर होता है।2018 में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक शोध प्रकाशित कर दावा किया था कि  जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी वर्षों से इस बात को जानती थी कि उसके पाउडर में एस्बेस्टस मौजूद है। ये पाउडर हाइड्रेटेड मैग्निशियम को मिलाकर बनता है जो धरती में पाई जाने वाली खनिज है और यह एस्बेस्टस के पास वाली परत के क़रीब पाया जाता है. एस्बेस्टस को कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ के रूप में जाना जाता है।

PunjabKesari
जॉनसन एंड जॉनसन पर पहले भी लग चुका है जुर्माना

याद हो कि अमेरिका की एक कोर्ट ने कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस मामले में कोर्ट का कहना था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। अमेरिका में इस विवाद के बाद पूरी तरह से ये प्रोडक्ट बंद कर दिए गए थे। हालांकि कंपनी इन आरोपों काे इंकार करती रही है। 
 

Related News