12 SEPTHURSDAY2024 9:57:27 PM
Nari

शाहरुख के कारण जॉन सीना की बदल गई थी जिंदगी, बोले- किंग खान से मिलना इमोशनल मूमेंट था

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Aug, 2024 12:20 PM
शाहरुख के कारण जॉन सीना की बदल गई थी जिंदगी, बोले- किंग खान से मिलना इमोशनल मूमेंट था

पहलवान और अभिनेता जॉन सीना ने जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात की। सीना ने हाल ही में साझा किया कि वह विश्व स्तर पर पसंद किए जाने वाले अभिनेता से मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे थे। उनकी यह बातें सुनकर भारत के लोगों को अपने सुपरस्टार पर गर्व हो रहा है।

PunjabKesari
शाहरुख के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, सीना ने एएनआई से कहा- "यह एक ऐसा भावनात्मक क्षण था जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिला सकते थे जो आपके जीवन को इतना प्रभावित करता है और उनसे विशेष रूप से बता करने का भी मौका मिला।  यह वास्तव में अद्भुत था। मैं अचंभित था, स्टारस्ट्रक था यह शानदार था।"जॉन सीना ने कहा- यह मेरे लिए इमोशनल पल था और उन्होंने शाहरुख से भी इस बात का जिक्र किया था।

PunjabKesari
जॉन ने आगे कहा- ‘शाहरुख ने TED टॉक में एक स्पीच दी थी जो मुझे अपनी लाइफ में सही वक्त पर मिली। उनको वो शब्द मेरे लिए बेहद इंस्पिरेशनल साबित हुए और इससे मेरी लाइफ बदल गई।’ इसके बाद उन्होंने कहा- ‘अंबानी की शादी में खाने-पीने की चीजों का बढ़िया बैलेंस था। उन्होंने इंडियन फूड और इंडियन स्ट्रीट फूड की बेहद तारीफ की।

PunjabKesari
 इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- "अद्भुत 24 घंटे। अंबानी परिवार के बेजोड़ गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं। यह कई अविस्मरणीय क्षणों से भरा अनुभव था, जिसने मुझे अनगिनत नए दोस्तों से जुड़ने का मौका दिया, जिसमें @iamsrk से मिलना और उन्हें व्यक्तिगत रूप से यह बताना शामिल है कि उन्होंने मेरे जीवन पर क्या सकारात्मक प्रभाव डाला है।"
 

Related News