22 NOVFRIDAY2024 2:43:01 PM
Nari

फेस और कपड़ों के हिसाब से करें ज्वेलरी सेलेक्ट, नहीं तो बिगड़ जाएगा सारा लुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jun, 2024 05:40 PM
फेस और कपड़ों के हिसाब से करें ज्वेलरी सेलेक्ट, नहीं तो बिगड़ जाएगा सारा लुक

प्राचीन काल से आभूषण नारी सौन्दर्य के प्रतीक रहे हैं, आभूषणों के अभाव में नारी सौन्दर्य को अपूर्ण माना जाता है। लेकिन इसके साथ यह भी सत्य है कि आभूषणों का उपयुक्त चयन जहां सौन्दर्य को आकर्षक रूप प्रदान करना है वहीं दूसरी ओर आभूषणों का गलत चयन अच्छे भले सौन्दर्य को भी अनाकर्षक बना देता है। इसलिए आभूषण पहने मगर रखें ख्याल -

PunjabKesari
-आभूषणों का चुनाव करते समय सर्वप्रथम अपनी आयु एवं अवस्था का ध्यान रखें।

-डिजाइन आभूषणों का चुनाव सदैव अपनी लाइफ स्टाइल व शरीर की बनावट के अनुरूप करें।

-युवतियों को सदैव नाजुक और स्टाइलिश आभूषण पहनने चाहिए।

PunjabKesari
-अधिक आयु की महिलाओं को न अधिक हैवी और न ही बहुत लाइटवेट आभूषणों को धारण करना चाहिए।

-सगाई या शादी के शुभ अवसर पर लाइट और फैंसी आभूषण वस्त्रों के रंग से मिलता हुआ चयन करना चाहिए।

-दुबली पतली महिलाओं द्वारा अधिक भारी आभूषण पहनना उन्हें हास्यस्प्रद बनाता है, अत: इससे बचे।

PunjabKesari
-गोल चेहरे की महिलाओं को बड़े इयररिंग पहनना चाहिए न कि छोटे टॉप्स या छोटे रिंग।

-चेहरा यदि लंबा है तो बड़े ईयर रिंग पहनने के विपरीत छोटे टॉप्स पहने। वे अधिक सुंदर लगेंगे।

-साड़ी पहन रही हो तो उसके साथ लंबी या छोटी चैन पहने। छोटी चैन के साथ बड़ा पेंडेंट अधिक आकर्षक दिखाई पड़ता है।

-ज्ञात हो ओवल शेष फेस गहनों के लिए आइडियल होता है क्योंक इस ओवल शेप फेस पर हर प्रकार की ज्वैलरी सूट करती है।

Related News