22 DECSUNDAY2024 9:08:55 PM
Nari

अरबाज के बाद क्या अब Malaika करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने दिया फैंस को हिंट

  • Edited By palak,
  • Updated: 29 Dec, 2023 04:58 PM
अरबाज के बाद क्या अब Malaika करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने दिया फैंस को हिंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों 'झलक दिखला जा 11' में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। शो में उनका और फराह खान का मस्ती मजाक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही के एपिसोड से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें फराह खान एक्ट्रेस से उनकी शादी के लिए सवाल करती हुई दिख रही हैं। ऐसे में फराह को जवाब मलाइका ने बहुत ही शानदार जवाब दिया है।  

मलाइका की फिर से होगी शादी 

फराह, खान मलाइका से कहती हैं कि -'2024 में आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बनने वाली हैं।' मलाइका कहती हैं- 'मतलब फिर से मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा।' आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि 'इसका मतलब क्या है?' इस पर गौहर जवाब देते हुए कहती हैं कि - 'इसका मतलब है कि क्या आपकी शादी होने वाली है।' मलाइका ने इसका जवाब देते हुए कहा कि - 'अगर कोई है तो मैं 100% शादी करुंगी। फराह कहती हैं कोई मतलब बहुत है।'  

'कोई पूछेगा तो जरुर करुंगी'

एक्ट्रेस ने फराह खान का डाउट क्लियर करते हुए जवाब दिया कि - 'यदि कोई मुझसे शादी के लिए पूछेगा तो मैं जरुर शादी करुंगी।' इस पर फराह ने कहा कि - 'मतलब कोई भी पूछेगा तो कर लोगी क्या शादी।' 

PunjabKesari

मलाइका की बात सुनकर सब हैरान 

एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने तो जो कहना था वो कह दिया लेकिन अब इस बात पर अर्जुन कपूर क्या जवाब देंगे यह देखना दिलचस्प रहेगा। 

PunjabKesari

Related News