18 JUNWEDNESDAY2025 8:52:14 PM
Nari

300 करोड़ की संपत्ति के मालिक Kapil Sharma का आलिशान घर देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें,  देखें उनके घर की तस्वीरें

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 31 May, 2025 05:16 PM
300 करोड़ की संपत्ति के मालिक Kapil Sharma का आलिशान घर देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें,  देखें उनके घर की तस्वीरें

नारी डेस्क: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता! उनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा सिर्फ एक बेहतरीन कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स में भी गिने जाते हैं?

300 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह भारत के सबसे अमीर टीवी एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने मेहनत से नाम, शोहरत और पैसा कमाया है। मुंबई के अंधेरी इलाके में उनका एक शानदार और महंगा घर है जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, पंजाब में भी उनका एक लग्जरी फार्महाउस है जो किसी महल से कम नहीं लगता।

स्पेशियस और रॉयल लुक वाला लिविंग रूम

कपिल शर्मा के मुंबई वाले घर का लिविंग रूम बहुत बड़ा और खूबसूरत है। यहां क्लासी सोफा सेट रखा गया है जो कमरे को रॉयल लुक देता है। इस रूम का एक हिस्सा लॉन की तरफ खुलता है, जिससे ताजगी और हरियाली का एहसास होता है। दीवारें कांच की हैं और सफेद रंग का इंटीरियर इस जगह को और भी एलिगेंट बना देता है।

PunjabKesari

हल्के रंगों का वॉल डेकोर

इस घर की सबसे खास बात यह है कि यहां सब कुछ हल्के रंगों में रखा गया है। बेज रंग का सोफा, पर्दे और दीवारें सब कुछ एक जैसे टोन में है। दीवारों पर लगी पेंटिंग्स भी हल्के रंगों की हैं जो घर को एक शांत और सुकूनभरा लुक देती हैं। साथ ही, यूनिक लाइटिंग का इस्तेमाल करके इस घर की खूबसूरती को और निखारा गया है।

ये भी पढ़े: Sushmita Sen का स्टाइलिश होम टूर जहां हर कोना कहता है उनकी कहानी

डाइनिंग एरिया की शाही सजावट

कपिल शर्मा के घर का डाइनिंग एरिया भी किसी राजमहल से कम नहीं है। यहां वुडन फ्लोरिंग पर मार्बल फिनिश दी गई है। फर्नीचर रस्टिक थीम का है, जिसमें मेटलिक रंगों का इस्तेमाल हुआ है। डाइनिंग चेयर बेज कलर की हैं जो बहुत ही शाही लुक देती हैं। पास में सफेद रंग का एक टीवी शोकेस भी रखा गया है, जो पूरी सेटिंग से मैच करता है। बड़े-बड़े गमलों में पौधे रखे गए हैं जो फ्रेशनेस का एहसास कराते हैं।

PunjabKesari

आलीशान झूमर और मार्बल फ्लोरिंग

कपिल के घर की सुंदरता में बड़े-बड़े झूमर चार-चांद लगा देते हैं। ये झूमर खासतौर पर सोफे वाले एरिया में लगे हैं। दीवारों का सफेद रंग और मार्बल फ्लोरिंग का कॉम्बिनेशन इस पूरे स्पेस को बहुत ही स्टाइलिश बनाता है। इसी एरिया में हर साल गणपति बप्पा की स्थापना भी की जाती है। कपिल अक्सर गणपति पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

शहर का नज़ारा दिखाती बालकनी

कपिल शर्मा के घर की बालकनी भी बहुत ही सुंदर और आरामदायक है। यहां से पूरे मुंबई शहर का शानदार नजारा देखा जा सकता है। आसपास की हरियाली, ऊंची-ऊंची इमारतें और साफ-सुथरी सड़कों का दृश्य दिल खुश कर देता है। बालकनी में कांच की रेलिंग के पास कई पौधे भी रखे गए हैं। यह जगह कपिल के लिए रिलैक्स करने और शांति से समय बिताने की परफेक्ट जगह है।

PunjabKesari

पंजाब का फार्म हाउस – सादगी और शाहीपन का मेल

हरी-भरी हरियाली से घिरा है फार्म हाउस
कपिल शर्मा का पंजाब में बना फार्महाउस भी बेहद आलीशान है। यह फार्म हाउस हरियाली और बड़े-बड़े लॉन से घिरा हुआ है। सामने का पोर्च और इंटीरियर डिजाइन एकदम भव्य दिखाई देता है। यह जगह गांव की सादगी और मॉडर्न लग्जरी का खूबसूरत मेल है।

PunjabKesari

लक्जरी सुविधाओं से लैस है फार्महाउस का इंटीरियर
फार्म हाउस का इंटीरियर भी बेहद लग्जरी है। यहां वुडन फ्लोरिंग की गई है, जो घर को गर्माहट देती है। दीवारों पर मिरर डेकोरेशन किया गया है और पर्दे बेज रंग के हैं। कोजी सोफा सेट रखा गया है जो एकदम घर जैसा आराम देता है। यहीं पर कपिल शर्मा अकसर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिताते नजर आते हैं।

कपिल ने अपने घर को न सिर्फ एक रहने की जगह बनाया है बल्कि उसे एक सपना बना दिया है जो हर किसी को इंस्पायर करता है।
 

Related News