18 JUNWEDNESDAY2025 7:56:26 PM
Nari

Sushmita Sen का स्टाइलिश होम टूर जहां हर कोना कहता है उनकी कहानी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 27 May, 2025 05:35 PM
Sushmita Sen का स्टाइलिश होम टूर जहां हर कोना कहता है  उनकी कहानी

नारी डेस्क: सुष्मिता सेन ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर महिला की मिसाल भी हैं। उन्होंने जिंदगी में कई ऐसे फैसले लिए जो समाज की सामान्य सोच से हटकर थे जैसे बिना शादी किए दो बेटियों को गोद लेना और उन्हें अकेले पालना। एक सिंगल मदर के तौर पर उन्होंने ना सिर्फ अपने बच्चों को भरपूर प्यार और परवरिश दी बल्कि करियर में भी सफलता पाई और एक बेहद खूबसूरत आशियाना खुद के दम पर बनाया। सुष्मिता का घर उनकी शख्सियत की तरह ही आत्मीय, कलात्मक और शांति से भरा हुआ है। इस लेख में हम आपको उनके घर की खूबसूरती, सजावट और हर उस खास कोने से रूबरू कराएंगे, जो सुष्मिता की सोच और जिंदगी को दर्शाता है।

कुंवारी मां सुष्मिता सेन का आलीशान घर

49 साल की उम्र में भी शादी से दूर रहने वाली सुष्मिता सेन ने दो बेटियों रेनी और अलीशा को गोद लिया और उन्हें प्यार से पाला। सुष्मिता मुंबई के वर्सोवा में एक शानदार अपार्टमेंट में अपने बच्चों के साथ रहती हैं।

PunjabKesari

इस घर की सजावट, स्टाइल और आत्मा को देखकर साफ समझ आता है कि सुष्मिता ने इस पर कितनी मेहनत और दिल लगाया है। उन्होंने न सिर्फ एक परफेक्ट मॉम की जिम्मेदारी निभाई बल्कि अपने घर को भी बेहद खास और लग्जीरियस बनाया है।

ये भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट के स्टार Shubman Gill का आलीशान महल जैसा घर, अंदर की तस्वीरें दिखाती हैं करोड़ों की दौलत

लिविंग एरिया की खास झलक

सुष्मिता सेन का कॉमन एरिया (लिविंग रूम) उनकी पर्सनैलिटी की तरह ही बेहद स्टाइलिश और आर्टिस्टिक है। इस जगह पर मिस यूनिवर्स की यादों से जुड़ी तस्वीरें, चारकोल ड्रॉइंग, और मेटालिक मूर्तियां सजी हैं, जो उनकी कला और यादों के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं। यहां बीचोंबीच एक क्रीमी ऑफ-वाइट सोफा रखा है, जिस पर डार्क ब्राउन कलर के कुशन हैं। लकड़ी की सेंटर टेबल और उस पर रखे फोटो फ्रेम व शोपीस इस कोने को और खास बनाते हैं।

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया की सादगी और खूबसूरती

सुष्मिता के घर का डाइनिंग एरिया भी उतना ही खास है। यहां लकड़ी का क्लासिक फर्नीचर, दीवारों पर आर्ट वर्क, और यादगार सजावट इसे खास बनाते हैं। एक कोने में पुरानी लकड़ी की अलमारी है और उसके सामने कांच की अलमारी जिसमें उनका खूबसूरत क्रॉकरी कलेक्शन रखा गया है। लंबी डाइनिंग टेबल के ऊपर क्रिस्टल सितारों वाला झूमर लटका है, जो इस जगह को एक रॉयल फील देता है।

मास्टर बेडरूम की सुकून भरी सजावट

सुष्मिता का मास्टर बेडरूम शांति और आराम का एहसास देता है। इस कमरे की छत तिरछी और लकड़ी के पैनलों से बनी है, जिससे कमरा देहाती और गर्माहट भरा लगता है। यहां वाइट रंग का बिस्तर, मुलायम तकिए, और दीवार पर किताबों की अलमारियां और बुद्ध की मूर्तियां रखी गई हैं। ये सभी चीज़ें मिलकर इस कमरे को एक आत्मिक और आरामदायक स्पेस बनाती हैं।

PunjabKesari

हर कोना है प्रेरणा देने वाला

सुष्मिता सेन को फिटनेस के प्रति उनका जुनून सभी जानते हैं। वो अक्सर अपने घर के अलग-अलग हिस्सों में वर्कआउट करती हैं, लेकिन उनकी पसंदीदा जगह उनका बेडरूम का मचान जैसा चैंबर है। वहीं एक दीवार पर नारंगी और सुनहरे रंग का आर्टवर्क लटका है, जिसके पास 1994 में मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन की पेंटिंग लगी है। यह फ्रेम उनकी सफलता की कहानी को आज भी जीवंत करता है और देखने वाले को प्रेरित करता है।

खूबसूरत छत जो बने बालकनी का रूप

सुष्मिता सेन ने अपने घर की छत को भी बेहद सलीके से सजाया है। इस जगह को उन्होंने बालकनी जैसा लुक दिया है, जहां ढेर सारे पौधे, वुडन फ्लोरिंग और खुला वातावरण है। अक्सर वह अपनी दोनों बेटियों के साथ यहीं समय बिताती हैं। यह जगह घर के सबसे शांत और सुकून भरे हिस्सों में से एक है, जहां परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है।

PunjabKesari

सुष्मिता सेन न सिर्फ एक स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, बल्कि वो एक प्रेरणादायक सिंगल मदर भी हैं। उन्होंने अकेले अपने जीवन को बेहतर बनाया, बेटियों को प्यार से पाला और एक ऐसा आशियाना बसाया, जो सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल है।
 

Related News