22 DECSUNDAY2024 8:59:04 PM
Nari

क्रिकेट जगत बड़ा झटका, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का हुआ निधन

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 01 Aug, 2024 09:31 AM
क्रिकेट जगत बड़ा झटका, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का हुआ निधन

नारी डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है दरअसल, ब्लड कैंसर के चलते वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनकी स्थिति को देखकर कपिल देव ने सहायता का संकल्प लिया और अपनी पेंशन डोनेट करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल, और कीर्ति आजाद ने भी गायकवाड़ की सहायता के लिए कदम बढ़ाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। उनके निधन से क्रिकेट जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है। 

PunjabKesari

क्रिकेट करियर

करियर की बात करें तो अंशुमान गायकवाड़ ने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उनका अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1984 के आखिरी दिन कोलकाता में खेला गया था। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 201 रन था, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया। वनडे क्रिकेट में, गायकवाड़ ने 15 मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए।

PunjabKesari

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उपलब्धियां

अंशुमान गायकवाड़ ने 71 की उम्र में 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 225 रन था। इसके अलावा, उन्होंने 55 लिस्ट-ए मैचों में 32.67 की औसत से कुल 1601 रन बनाए।

PunjabKesari

कोचिंग करियर और सम्मान

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गायकवाड़ ने कोचिंग को अपना करियर चुना और 1997-99 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। उन्होंने गुजरात राज्य उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (GSFC) के लिए भी काम किया और 2000 में वहां से सेवानिवृत्त हुए। जून 2018 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

Related News