06 DECFRIDAY2024 6:58:05 PM
Nari

Wedding Season: गजरा लगाकर हेयरस्टाइल को दें डिफरेंट लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Jan, 2020 02:36 PM
Wedding Season: गजरा लगाकर हेयरस्टाइल को दें डिफरेंट लुक

जब बात ब्राइडल फैशन की आती है तो लड़कियां लहंगे व ज्वैलरी पर ही ज्यादा फोकस करती हैं। मगर आजकल लड़कियों में गजरा लगाने का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है, जिससे ना सिर्फ हेयरस्टाइल बल्कि आपका भी लुक बदल जाता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप भी कुछ अलग तरह का हेयरस्टाइल करना चाहती है तो गजरे का इस्तेमाल कर उसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। अगर आप भी गजरा पसंद करती हैं तो आज हम आपको डिफरैंट तरीके से गजरा पहनने के कुछ तरीकें बताएंगे, जो आपको और भी स्टालिश लुक देंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप जूड़ा बना रही हैं तो इस तरह से गजरे को वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

जालीदार मोंगरे (Jaalidaar mogra) के फूलों का गजरा।

PunjabKesari

PunjabKesari

हेयर क्लिप की तरह पहनें गजरा।

PunjabKesari

PunjabKesari

जूड़े के साथ डबल तरीके से पहनें गजरा।

PunjabKesari

आप हैवी गजरे से भी अपने हेयरस्टाइल को डिफरेंट दिखा सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप चोटी बनाने वाली हैं तो गजरा इस तरह से वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

ट्विस्ट (twists) एंड नोट्स (knots) वाला गजरा।

PunjabKesari

कलरफुल गजरे से हेयरस्टाइल को दें डिफरेंट लुक।

PunjabKesari

गजरा दुपट्टा (gajra dupatta) भी दिखाएगा हेयरस्टाइल को डिफरेंट।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News