18 JULFRIDAY2025 4:19:41 PM
Nari

No Bra, No Entry...', इस यूनिवर्सिटी में एंट्री गेट पर चेक किए जाते हैं छात्राओं के Undergarments

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jun, 2025 04:54 PM
No Bra, No Entry...', इस यूनिवर्सिटी में एंट्री गेट पर चेक किए जाते हैं छात्राओं के Undergarments

नारी डेस्क: नाइजीरिया के एक विश्वविद्यालय की तब कड़ी आलोचना हुई जब एक महिला कर्मचारी द्वारा एक छात्रा को परीक्षा हॉल में प्रवेश देने से पहले यह जांचने का वीडियो वायरल हुआ कि उसने ब्रा पहनी है या नहीं।  हैरानी तो इस बात की है कि जिन छात्रों  ने ब्रा नही पहनी उन्हें परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी गई। इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख लोग बेहद गुस्से में हैं। 

 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला कर्मचारी छात्रों को उस वक्त गलत तरीके से छुते हुए दिखाई दे रही है, जब महिला स्टूडेंट्स परीक्षा हॉल के बाहार खड़ी थी। ओगुन राज्य में ओलाबिसी ओनाबांजो विश्वविद्यालय ने परीक्षा हॉल में बिना ब्रा के किसी भी छात्रा को प्रवेश देने की नीति का बचाव किया और कहा कि यह संस्थान के ड्रेस कोड का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शालीनता को बढ़ावा देना और "विचलन-मुक्त वातावरण" बनाए रखना है।
 

ह्यूमन राइट्स नेटवर्क की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि छात्र अपने अधिकारों के उल्लंघन के लिए विश्वविद्यालय पर मुकदमा कर सकते हैं। उनका कहना है कि-  "छात्रों के शरीर की शारीरिक जांच करके यह पता लगाना कि उन्होंने ब्रा पहनी है या नहीं, न केवल अपमानजनक है, बल्कि अशोभनीय भी है।" उन्होंने कहा- "कुछ छात्रों के किसी खास समय पर ब्रा पहनने में असहज महसूस करने के पीछे मेडिकल कारण हो सकते हैं, नीति को "बिना किसी अपवाद के या विशिष्टताओं को ध्यान में रखे बिना लागू करना मनमाना है" और इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है।बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से उन सभी कपड़ों पर बैन लगा रखा है, जो समान या विपरीत जेंडर के लोगों को कामुक बना सके।
 

Related News