नारी डेस्क: आईआईटी बाबा (जिनका असली नाम अभय सिंह है) महाकुंभ मेले के दौरान रातों-रात मशहूर हो गए। हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया है कि नोएडा में एक चैनल पर बहस के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। यह वही आईआईटी बाबा हैं जिन्होंने इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान दावा किया था कि भारत को जीत नहीं मिलेगा, इंडिया की जीत के बाद लोगों ने उन्हें जमकर कोसा था।
पुलिस को दी गई शिकायत में आईआईटी बाबा कथित तौर पर कहा कि भगवा वस्त्र पहने कुछ लोग न्यूजरूम में घुस आए और न केवल उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें लाठियों से पीटा भी। हालांकि आईआईटी बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें समझाने के बाद उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें 'आईआईटी बाबा' चर्चा कर रहे हैं, तभी कथित साधुओं का एक समूह स्टूडियो में प्रवेश करता है, जिससे बहस होती है। तनाव बढ़ने पर आईआईटी बाबा स्टूडियो से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। हालांकि विवाद किस कारण हुआ इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है।