होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में त्योहार के पास आने से पहले ही लोग अपने घर में तैयारियां शुरु कर देते हैं। वहीं कुछ लोग होली पर अपने घर में पार्टी भी रखते हैं। पार्टी में घर की डेकोरेशन कैसे करनी है इस बात को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। अलग-अलग तरह की डेकोर आइटम्स देखकर समझ नहीं आता कि अपने घर को आकर्षक लुक कैसे दी जाए। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके जरिए होली पर आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं।
घर के एंट्री गेट पर आप ऐसे फूलों की मालाएं और विंड चाइम सजा सकते हैं।
बाहर गार्डन में आप ऐसे फूलों की सजावट करके बीच में रंग रख सकते हैं।
नाइट डेकोरेशन के लिए ऐसे डेकोरेटिव ब्लब आप लगा सकते हैं। इन ब्लब्स के साथ आप घर में लाइट्स भी सजा सकते हैं।
घर में आने वाले मेहमानों के लिए आप रंग-बिरंगे छाते और टेबल्स लगाकर डेकोरेशन कर सकते हैं।
एक स्पेशल कॉर्नर स्पेशल आप फोटोज खिंचने के लिए सजा सकते हैं।
घर की बालकनी में आप ऐसी सजावट कर सकते हैं।
एक टेबल पर ऐसे रंग-बिरंगे गुब्बारे और टेबल्स पर कप सजाकर मेहमानों के खाने-पीने का इंतजाम कर सकते हैं।
अगर आप बाहर गार्डन में डेकोरेशन कर रहे हैं तो कुछ इस तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं।
ऑल पिंक डेकोरेशन आप पूरे घर में कर सकते हैं।
ऐसे कोट्स आप घर में होली डेकोरेशन के लिए लगा सकते हैं।