22 DECSUNDAY2024 2:14:20 PM
Nari

इस होली घर को दें कुछ डिफ्रेंट लुक, इन Decor Ideas के साथ सजाएं अपना आशियाना

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 Mar, 2024 07:02 PM
इस होली घर को दें कुछ डिफ्रेंट लुक, इन Decor Ideas के साथ सजाएं अपना आशियाना

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में त्योहार के पास आने से पहले ही लोग अपने घर में तैयारियां शुरु कर देते हैं। वहीं कुछ लोग होली पर अपने घर में पार्टी भी रखते हैं। पार्टी में घर की डेकोरेशन कैसे करनी है इस बात को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं। अलग-अलग तरह की डेकोर आइटम्स देखकर समझ नहीं आता कि अपने घर को आकर्षक लुक कैसे दी जाए। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके जरिए होली पर आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं। 

घर के एंट्री गेट पर आप ऐसे फूलों की मालाएं और विंड चाइम सजा सकते हैं।

PunjabKesari

बाहर गार्डन में आप ऐसे फूलों की सजावट करके बीच में रंग रख सकते हैं।  

PunjabKesari

नाइट डेकोरेशन के लिए ऐसे डेकोरेटिव ब्लब आप लगा सकते हैं। इन ब्लब्स के साथ आप घर में लाइट्स भी सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर में आने वाले मेहमानों के लिए आप रंग-बिरंगे छाते और टेबल्स लगाकर डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एक स्पेशल कॉर्नर स्पेशल आप फोटोज खिंचने के लिए सजा सकते हैं।

PunjabKesari

घर की बालकनी में आप ऐसी सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एक टेबल पर ऐसे रंग-बिरंगे गुब्बारे और टेबल्स पर कप सजाकर मेहमानों के खाने-पीने का इंतजाम कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप बाहर गार्डन में डेकोरेशन कर रहे हैं तो कुछ इस तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

ऑल पिंक डेकोरेशन आप पूरे घर में कर सकते हैं।

PunjabKesari

ऐसे कोट्स आप घर में होली डेकोरेशन के लिए लगा सकते हैं।

PunjabKesari

Related News