22 DECSUNDAY2024 10:40:14 PM
Nari

बेडरुम को देना है एक Different Look तो इस तरह से करें डेकोरेशन

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Mar, 2023 12:37 PM
बेडरुम को देना है एक Different Look तो इस तरह से करें डेकोरेशन

घर सजाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करता है।  बेडरुम से लेकर किचन हर किसी कोने को एक यूनिक तरीके से सजाने का प्रयास करता है। एक ही तरह का डेकोरेशन कई बार बोर करने लगता है। ऐसे में आप कुछ यूनिक तरीकों से बेडरुम की डेकोरेशन करके अपने घर को एक अलग वाइब दे सकते हैं। खासकर अगर आप अपने बेडरुम को डेकोरेट करने के लिए कुछ यूनिक तरीकों की तराश कर रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बेडरुम डेकोर के बेस्ट आइडियाज....

अगर आपको बिखरा-बिखरा बेडरुम पसंद है तो आप इस तरह से डेकोरेशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

रुम में इस तरह फोटोज एक साथ लगाकर आप अपनी यादों को अच्छी तरह से संजो सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप सिंपल लुक अपने घर को देना चाहते हैं तो इस तरह से घर को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

लाइट कलर अगर आपको पसंद है तो आप इस तरह का फुल कलर डेकोर अपने रुम में करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

ऑल येलो लुक के लिए आप इस तरह परदे और दीवारों का एक जैसा कलर रखकर अपने रुम को एक डिफ्रेंट वाइब्स दे सकते हैं। 

PunjabKesari

वुडन लुक के साथ भी आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। सिंपल डेकोर के साथ आप रुम की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

ऑल पिंक लुक के लिए आप इस तरह का रुम डेकोर अपने बेडरुम में करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

मिरर डेकोरेशन के साथ भी आप अपने बेडरुम को एक अलग वाइब्स दे सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News