28 APRSUNDAY2024 6:18:09 AM
Nari

पति-पत्नी में रोमांस रखना है बरकरार तो न करें इन बातों की शर्म

  • Updated: 15 Nov, 2017 02:33 PM
पति-पत्नी में रोमांस रखना है बरकरार तो न करें इन बातों की शर्म

शादी के बाद लड़का-लड़की दोनोें की लाइफ में बहुत से बदलाव आते हैं। अपनी मैरिड लाइफ को हमेशा के लिए हैप्पी बनाए रखना भी जरूरी है। आप भी शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं तो अपने होने वाले पार्टनर के साथ कुछ बातों को शेयर करना बहुत जरूरी है। बंधन में बंधने से पहले एक-दूसरे के बारे में जानना बहुत जरूरी है ताकि शादी के बाद दोनों की जिंदगी आसान हो जाएगी। 


1. न करें लोगों की परवाह 
लोग हमेशा इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि लोग क्या कहेगे। इस बात को लेकर लड़का-लड़की बंधे रहते हैं। कई बार को आपस में बात करने से भी चूकते हैं, लोगों की परवाह छोड़ कर अपने दिल की बात सुने और होेने वाले साथी के साथ बातचीत करें। 

2. शादी से पहले पार्टनर से मिलें
कुछ लोग शादी से पहले लड़का-लड़की का मिलना अच्छा नहीं समझते लेकिन अब समय बदल गया है, शादी से पहले एक दो बार मिलने में कोई बुराई नही है। मिलें और आदतों को समझने की कोशिश भी करें। 
3. मोबाइल का लें सहारा
मंगनी के बाद शादी में समय है तो कभी-कभार एक-दूसरे के साथ मोबाइल के जरिए बातचीत होना भी जरूरी है। यह पल बहुत खास होता है। पार्टनर के साथ होने वाले परिवार के सदस्यों से भी बात करें। इससे बाद में आपको एडजस्ट होने में आसानी रहेगी। 

4. बनाएं हनीमून का प्लान
शादी के बाद हनीमून का समय बहुत खास होता है। इसके लिए जगह का चुनाव करते समय पार्टनर की सलाह जरूर लें। 
 

Related News