23 DECMONDAY2024 7:31:51 AM
Nari

65 साल की है पिंकी रोशन लेकिन वर्कआउट में ऋतिक को भी छोड़ा पीछे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Apr, 2020 10:09 AM
65 साल की है पिंकी रोशन लेकिन वर्कआउट में ऋतिक को भी छोड़ा पीछे

ऋतिक रोशन की फिटनेस के बारे में कौन नही जानता वह बॉलीवुड के एक ऐसे सितारें हैं जो अपने वर्कआउट और अपनी हेल्दी डाइट को कभी पीछे नही छोड़ते। बीते दिनों ऋतिक के पापा राकेश रोशन वर्कआउट करते दिखे वहीं अब उनकी मम्मी पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर दो वीडियो शेयर किए जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही है।

पिंकी 65 साल की है लेकिन ऐसे में भी वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है और लॉकडाउन के कारण उन्होंने घर पर भी एक्सरसाइज करना नही छोड़ा और अपनी रूटीन को जारी रखा। वहीं उन्होंने वीडियो में लोगों को फिट रहने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#peaceofmind #be in gratitude always#signingoff #stay blessed#

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on Apr 24, 2020 at 8:37am PDT

वीडियो में पिंकी रोशन चलते हुए नजर आ रही है उनका चेहरा पसीने से एक दम भीगा हुआ है। यही पसीना बता रहा है कि उन्होंने कितना वर्कआउट किया है। पहली वीडियो में तो पिंकी फूलों, पेड़ों और सूर्यास्त की तारीफ करती हुई दिखी। वहीं दूसरी वीडियो में वह लोगों को कुछ टिप्स देती है जैसे कि पीछे की ओर चलना।

पिंकी रोशन अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर खाने पीने की चीजें व वर्कआउट वीडियोज अकसर शेयर करती रहती है।

Related News