26 DECTHURSDAY2024 3:23:49 PM
Nari

दीवाली पर करें Desi Decoration, कम खर्च और देखने में भी अट्रैक्टिव

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Oct, 2021 02:06 PM
दीवाली पर करें Desi Decoration, कम खर्च और देखने में भी अट्रैक्टिव

क्या आप भी विदेशी चीजों को घर में देख-देखकर उब गए हैं? तो क्यों ना घर में देसी स्टाइल सजावट की जाए... भारतीय सभ्यता हमेशा से ही खास रही हैं। वहीं, डैकोरेशन की बात करें तो भारतीय संस्कृति से जुड़ी ऐसी बहुत सी चीजें है जो आपके घर को विटेंज लुक देती हैं। सिर्फ सजावट की ही नहीं, ये चीजें घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने का काम भी करते हैं।

PunjabKesari

तो अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में घर का मेकओवर करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ डैकोरेशन टिप्स देंगे, जिससे आप अपने घर की सजावट के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

ब्लॉक प्रिंटेड कुशन कवर और एक संगीतकार की मूर्ति घर को भारतीय रूप देगी।

PunjabKesari

राधा और कृष्ण की एक पत्थर की मूर्ति, सजावटी टाइल और सिरेमिक हस्तशिल्प से करें टेबल डैकोरेशन।

PunjabKesari

ब्राइट, कशीदाकारी व एम्ब्रायडर्र तकिए, देवी लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति और दीये घर को एक उज्ज्वल देसी रूप देते हैं।

PunjabKesari

पुराने विटेंज स्टाइल मिरर से सजाएं अपना घर।

PunjabKesari

दीवाली के लिए आप पुराने स्टाइल के दीया स्टैंड ला सकती हैं।

PunjabKesari

बोगनविलिया फूलों का एक गुच्छा, पीतल की मूर्ति और एक दीया... टेबल की खाली जगह ऐसे दिखाएं खूबसूरत।

PunjabKesari

दीवाली के लिए आप खुद DIY दीया स्टैंड तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर कई सारी वीडियोज मिल जाएगी।

PunjabKesari

पीतल के बर्तन, दीये और देवी की मूर्ति भी घर को विटेंज लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News