31 DECTUESDAY2024 8:46:22 PM
Nari

शाइनी और मजबूत बालों के लिए घर में ऐसे करें Steam, नहीं पड़ेगी सैलून जाने की जरुरत

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Mar, 2023 01:25 PM
शाइनी और मजबूत बालों के लिए घर में ऐसे करें Steam, नहीं पड़ेगी सैलून जाने की जरुरत

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने, शाईनी और लंबे हो परंतु आजकल के खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण का सबसे पहला असर त्वचा और बालों को ही होता है। इसके कारण बाल गिरने और कमजोर पड़ने लगे हैं। ऐसे में बालों को एक्सट्रा केयर की जरुरत होती है जैसे त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए स्क्रब, मसाज और क्लींजर की जरुरत होती है वैसे ही बालों को मजबूत करने के लिए स्टीम की आवश्यकता पड़ती है। लड़कियां बालों की स्टीम करने के लिए पार्लर जाती हैं और ढेरों पैसे भी खर्च देती है लेकिन फिर भी बालों में जान नहीं आती। ऐसे में आप घर में कुछ आसान तरीकों के जरिए बालों की स्टीमिंग कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में... 

कैसे करें घर पर बालों की स्टीम? 

. घर में बालों की स्टीमिंग करने के लिए पहले अच्छे से तेल लगा लें।
. फिर एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें कम से कम 2-3 गिलास पानी गर्म करें। 
. जैसे पानी गर्म हो जाए तो एक तौलिया उसमें डुबोकर रखें। 
. तौलिए में जैसे गर्म पानी रच जाए तो उसे निचोड़कर बालों में लपेटें। 
. गर्म पानी के तौलिए को 20-23 मिनट तक करीबन सिर पर लपेटकर रखें। 
. इसके बाद बालों को अच्छे से स्टीम कर लें। 
. इससे तेल भी बालों की जड़ों में पहुंचेगा और स्कैल्प में मौजूद गंदगी भी आसानी से साफ होगी। 
. तय समय बाद तौलिया हटाकर 30 मिनट बाद बालों को लाइट शैंपू और कंडीशनर से धो लें। 

PunjabKesari

स्टीम से होगे बालों को ये फायदे 

डीप क्लीन 

स्टीम करने से बाल डीप क्लीन होंगे, क्योंकि यह आपके स्कैल्प के पोर्स खोलने में मदद करती है। इससे त्वचा की सारी गंदगी बाहर आएगी। स्कैल्प साफ होगा और बालों की ग्रोथ भी अच्छे से होने लगेगी। 

नहीं टूटेंगे बाल 

हफ्ते में एक बार स्टीम लेने से स्कैल्प में कोलेजन का उत्पादन बढ़ेगा जिससे हेयर्स मजबूत होंगे। स्कैल्प में कोलेजन का उत्पादन बढ़ने से बाल टूटने, गिरने भी कम होंगे। 

PunjabKesari

दोमुंहे बालों से मिलेगा छुटाकारा 

स्टीम से आपके बाल हाइड्रेट होंगे, स्कैल्प की नमी भी बरकरार रहेगी। स्कैल्प की नमी बरकरार रहने से डैंड्रफ, दोमुंह बालों से भी आपको आसानी से छुटकारा मिलेगा। 

 बढ़ेगा ब्लड सर्कुलेशन 

स्टीम लेने से आपके सिर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा। सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से बाल मजबूत और घने भी होंगे। 

ड्राई बालों के लिए स्टीम में मिलाएं एलोवेरा 

स्टीम लेने से बाल हैल्दी, सुंदर और चमकदार होते हैं। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो स्टीम में एलोवेरा जेल मिलाएं। एलोवेरा जेल आपके बालों को सॉफ्ट और शाईनी बनाने में मदद करेगी। 

इन बातों का भी रखें ध्यान 

. स्टीम करते समय अपने बालों को प्लास्टिक या पपेर कैप से न ढकें। 
. इसके अलावा स्टीम के दौरान बालों को खुला भी न रखें। खुले बालों के कारण स्टीम जड़ों में नहीं पहुंचेगी और बाल भी दोमुंहे ही रहेंगे। 

PunjabKesari
. बालों में स्टीम लेने के बाद कोई भी कैमिकल्स वाला प्रोडक्ट और शैंपू न इस्तेमाल करें। 
. हफ्ते में 1 बार आप बालों में स्टीम कर सकते हैं। 


 

Related News