27 APRSATURDAY2024 6:20:34 AM
Nari

सिर्फ 1 स्क्रब, स्किन से निकल जाएंगे सारे ब्‍लैकहैड्स!

  • Updated: 03 Apr, 2017 03:36 PM
सिर्फ 1 स्क्रब, स्किन से निकल जाएंगे सारे ब्‍लैकहैड्स!

ब्यूटी: सुंदर दिखने का सपना हर लड़की देखती है लेकिन चेहरे पर मौजूद पिंपल्स, धाग-दब्बे, व्हाइटहैड्स और ब्लैकहैड्स जैसी स्किन समस्याएं खूबसूरती में रूकावट बन रही है। ब्लैकहैड्स की समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन पर दिखाई देती है। इसके अलावा त्वचा पर ब्लैकहैड्स धूल-मिट्टी, स्ट्रैस, पर्याप्त नींद न लेने का कारण भी हो सकते है।वैसे तो ब्लैकहैड्स निकालने के लिए बाजार से कई तरह के ब्यूटी प्रॉड्क्ट मिलते है, जिनमें कई तरह के कैमिक्लस होते है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे कुछ घरेलू तरीके अपनाकर आप ब्लैकहैड्स जैसी परेशानी से निजात पा सकती है।  


जरूरी सामग्री

- जायफल पाउडर
- 2 चम्‍मच दूध

 

जायफल स्‍क्रब बनाने का तरीका 

1. सबसे पहले 2 चम्‍मच दूध में 2 चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। 


2. अपने चेहरे को अच्छे से सादे पानी से धो ले। इसके बाद जायफल स्क्रब को सर्कुलेशन मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं। 


3. स्क्रब को चेहरे पर 5 मिनट तक लगाकर ऱखें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। 


4. जायफल चेहरे के पोर्स में जाकर गंदगी को बाहर निकालता है और ब्लैकहैड्स की समस्या को दूर करता है। 


5. अगर आपकी स्किन ड्राई  है तो दूध की जगह फुल फैट मिल्क यूज करें । अगर ऑयली है तो शहद का इस्तेमाल करें। 

Related News