आजकल ज्यादातर लोग अपने घर में ओपन किचन बनवाना पसंद करते हैं। इसका फायदा यह है कि किचन में काम करते-करते महिलाएं बच्चों पर नजर रख पाती हैं। दूसरी तरफ अगर घर में कोई मेहमान आ जाए तो उससे बातचीत करने में भी आसानी होती है।
हालांकि ओपन किचन में सबसे मुश्किल काम होता है कि शेल्फ को मैंनेज करना। अब किचन ओपन है तो जरूरी नहीं कि आप शेल्फ या केबिनेट्स भी ओपन ही बनवाएंगे। हालांकि ज्यादातर लोग ओपन किचन के साथ ओपन शेल्फ का ट्रैंड भी फॉलो करते हैं।
परेशान ना हो... आज हम आपको ओपन किचन शेल्फ को मैंनेज करने के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आपकी किचन एकदम चकाचक दिखेगी।
तो चलिए आपको दिखाते हैं ओपन किचन की शेल्फ को कैसे करें डैकोरेट...