25 APRTHURSDAY2024 8:31:13 AM
Nari

पटाखों के बिना बच्चों के साथ यूं मनाएं दिवाली

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 22 Oct, 2019 01:10 PM
पटाखों के बिना बच्चों के साथ यूं मनाएं दिवाली

दिवाली के त्योहार पर बच्चे बड़ों से भी ज्यादा उत्साहित व खुश दिखते है क्योंकि इस दिन उन्हें नए कपड़ें, मिठाईयों के साथ पटाखें चलाने को मिलते है। वहीं पेरेंट्स भी इस बात से अंजान नहीं है कि पटाखे न केवल हमारे पर्यावरण के लिए बल्कि बच्चों की सेहत के लिए भी काफी हानिकारक होते है। ऐसे में न चाहते हुए आप बच्चों की जिद के आगे झुक कर उन्हें पटाखे ले कर देते है लेकिन इस बार हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप असानी से बच्चों को समझा कर पटाखों से दूर रख कर सेफ व हैप्पी दिवाली मना सकते है। 

परिवार के साथ बिताएं समय 

दिवाली की शाम को खास बनाने के लिए पूरा परिवार एक साथ बैठ कर समय व्यतीत करे। सभी मेंबर्स मिलकर अलग- अलग तरह की गेम्स खेलें व डिनर का प्लान करें। आप चाहे तो घर पर बच्चों के फ्रेंडस व अपने दोस्तों को भी बुला सकते है। इससे बच्चे चाह कर भी पटाखे चलाने के बारे में नहीं सोचेगें व खुशी के साथ आपकी शाम भी निकल जाएगी। 

spend time with family on diwali,Nari

बच्चों से सजवाएं घर 

celebrate diwali with family,Nari

दिवाली के दिन बड़े मिल कर घर को सजा लेते है जिस कारण बच्चे घर में उदास बैठे रहते है ऐसे में बच्चों को इस बार घर सजाने के कहें। उन्हें बाजार से समान लाने के साथ घर पर भी डेकेरोशन का समान बनाने के लिए बोलें, इसी के साथ उन्हें रिश्तेदारों को देने वाले गिफ्ट भी पैक करने के लिए दें।

लाइटिंग 

इस दिन बच्चों को लाइट व दीयों के साथ पूरे घर पर लाइटिंग करने को कहें। कुछ दिन पहले उन्हें घर पर खुद ही दीये डेकोरेट करने को कहे, फिर उसे उस दिन जलाएं। इससे बच्चों को काफी अच्छा लगेगा। दीये जलने के बाद पूरा परिवार इन दीयों के साथ सेल्फी भी ले सकता हैं। 

lighting on diwali by child,Nari

उड़ाए पैराशूट 

दिवाली पर पटाखे चलाने की जगह आप बच्चों के साथ मिलकर घर की छत या किसी खुली जगह पर जाकर पैरेशूट उड़ा सकते है। इससे न ही वातावरण प्रदूषित होगा न ही सेहत को किसी तरह का नुकसान होगा।

nari

ग्रीन पटाखे 

इन सब टिप्स के बाद भी अगर बच्चा नहीं मानता है या आप थोड़े बहुत पटाखे लाने चाहते है तो सिंपल पटाखे की जगह ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल कर सकते है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार द्वारा इन्हें जारी किया गया है इसमें अनार, पेंसिल, चकरी, फुलझड़ी व सुतली बम शामिल है। सरकार का दावा है कि यह पटाखे सामान्य पटाखों के मुकाबले 30 फीसदी कम प्रदूषण करेंगे। इसी के साथ इनकी आवाज भी कम होगी। जिससे बच्चों व बुजुर्गों को कम हानि होगी लेकिन यह पटाखे भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News