22 DECSUNDAY2024 10:41:27 PM
Nari

PCOD से कैसे प्रभावित होती है फर्टिलिटी? जानिए किन बातों का रखें ध्यान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jul, 2020 01:46 PM
PCOD से कैसे प्रभावित होती है फर्टिलिटी? जानिए किन बातों का रखें ध्यान

पीसीओडी (PCOD) यानि पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर एक ऐसी समस्या है, जिससे आज हर तीसरी महिला परेशान है। हार्मोन्स असंतुलन के कारण होने वाली यह समस्या ना सिर्फ पीरियड्स पर असर डालती है बल्कि इससे बांझपन का खतरा भी रहता है।

फर्टिलिटी को कैसे प्रभावित करती है PCOD?

पीसीओडी अंडाशय रोग है, जिसमें अंडाशय बड़े हो जाते है और ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं। इसमें पुरुष हार्मोन एण्ड्रोजन एंड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे ओवुलेशन में समस्याएं होने लगती है। इसके कारण अंडों के विकास और अंडाशय से अंडे बाहर आने में दिक्कत आती है, जिससे फर्टिलिटी प्रभावित होती है।

PunjabKesari

पीरियड्स पर भी पड़ता है असर

सिर्फ फर्टीलिटी ही नहीं बल्कि पीसीओडी का असर पीरियड्स पर भी पड़ता है। इसके कारण पीरियड्स समय पर नहीं आते और पीरियड्स में तेज दर्द, ब्लीडिंग भी कम होती है।

खराब लाइफस्टाइल है कारण

आजकल महिलाएं न वक्त पर खाती हैं, ना सोती हैं। अपनी सेहत का ख्याल ना रखने के कारण से उनमें पीसीओडी की समस्या बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में लाखों महिलाएं पीसीओडी से जूझ रही है। 35 से 50 साल की उम्र में महिलाओं को यह समस्या अधिक देखने को मिलती है।

पीसीओडी के लक्षण

. अनचाही जगहों में बालों का बढ़ना
. मुंहासे या तैलीय त्वचा
. बालों का झड़ना
. अचानक वजन बढ़ना
. सोने में परेशानी
. गर्भवती होने में परेशानी
. पीरियड्स की समस्याएं

बांझपन का इलाज

आजकल आईवीएफ (In vitro fertilization), IUI (इंट्रायूटेरिन इनसेमिनेशन) और सरोगेसी जैसी कई मेडिकल तकनीक इजाद हो गई है, जिससे बांझपन का इलाज करवाया जा सकता है। आप 3डी अल्ट्रासोनोग्राफी और एमआरआई जैसी तकनीक के जरिए इसकी जांच करवा सकती हैं।

PunjabKesari

संतुलित आहार का सेवन

पीसीओडी की दवा पर लेने के साथ संतुलित और हैल्दी डाइट भी लेना बहुत जरूरी है। विटामिन बी युक्त आहार, ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट लें। साथ ही जंक फूड्स, शुगरी व फैट युक्त चीजों का सेवन कम करें। दिनभर में कम से कम 8-9 गिलास पानी पीएं।

योग से कंट्रोल होगी बीमारी

रोजाना कम से कम 30 मिनट योग या एक्सरसाइज से भी PCOD को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए आप पवनमुक्त आसन, कपालभाती, हलासन, धनुरासन, सूर्यनमस्कार और भुजंगासन योग कर सकते हैं।

वजन को करे कंट्रोल

महिला का बीएमआई 30 से अधिक नहीं होना चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, इससे प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है। साथ ही इससे गर्भधारण के कारण गर्भपात एवं प्रीमेच्योर बर्थ की संभावना भी रहती है। पीसीओडी को कंट्रोल और गर्भधारण करने के लिए वजन को कंट्रोल में रखें।

PunjabKesari

Related News