अपनी स्किन केयर के लिए हम बहुत से प्रोडक्टस फेस पर लगाते हैं। कईं बार हमारे फेस पर पिंपल्स होते हैं तो हम उसे फोड़ देते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और फिर उस स्किन पर दाग पड़ जाते हैं और यह दाग फेस की सारी खूबसरती को खराब कर देते हैं। इन ब्लैक स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए आप बहुत से प्रोडेक्टस का भी इस्तेमाल करती होगीं लेकिन यह दाग इतनी जल्दी पीछा नहीं छोड़ते हैं। अगर आप भी अपने फेस पर इन ब्लैक स्पॉट से परेशाने हैं तो आज हम आपको इसके कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे आपको जल्द रिज्लट देखने को मिलेंगे।
1. हल्दी और दूध
हल्दी और दूध हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं और अगर आप अपने ब्लैक स्पॉट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप भी हल्दी और दूध का यूज कर सकते हैं।
ऐसे करेें इस्तेमाल
- हल्दी पाउडर लें
- थोड़ा सा दूध लें
- दोनों को मिक्स करें और एक पेस्ट के रूप में तैयार करें
- फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे
2. शहद का करें इस्तेमाल
चेहरे पर पड़ने वाले काले धब्बों से छुटाकार पाने के लिए शहद का इ्स्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको करना बस इतना है कि शहद और पानी को लेना है और उन्हें एक ही मात्रा में डालकर मिला लेना है और फिर इसे अपने चेहरे पर तकरीबन 10 मिनट के लिए लगा लेना है इससे आपको चेहरे के काले धब्बों से आपको जल्द राहत मिलेगी।
3. जरूर लें स्टीम
चेहरे के लिए स्टीम बहुत जरूरी है और अगर आप के चेहरे पर ब्लैक स्पॉटस है त आपको स्टीम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपके फेस के काले धब्बे दूर होगें बल्कि इससे आपकी स्किन ग्लो भी केरग।
4. चंदन पाउडर
चेहरे के डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए चंदन का पाउडर भी बहुत फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आपको बस चंदन का पेस्ट बनाना है और अपने चेहरे पर लगाना है।
ऐसे बनाएं पेस्ट
- चंदन पाउडर लें
- इसमें ग्लिस्रीन और गुलाबजल मिलाएं
- इसे अच्छे से मिला लें
- फिर इसे चेहरे के उन हिस्सों में लगाए जो काले हैं
- इसके बाद अपना चेहरा धो लें और फिर देखिए आपको जल्द ही रिज्लट देखने को मिलेंगे
5. इलायची
चेहरे पर काले धब्बों को दूर करने के लिए इलायची भी बड़ी फायदेमंद रहेगी आप इसका प्रयोग गुलाब जल के साथ भी कर सकते हैं।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
- पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें
- फिर इलाइची पाउडर लें और उसमें गुलाब जल एड करेें
- फिर इसका पेस्ट बना लें
- फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें
नोट- यह पैक जब भी सूख जाए इसे साथ में ही धो लें।
6. पानी और नींबू
चेहरे के दाग को मिटाने के लिए नींबू और पानी भी बहुत फायदेमंद है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
- थोड़ा सा पानी लें और उसमें नींबू मिलाएं
- फिर इसमें कॉटन डिप करें और अपने चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाएं जहां काले निशान है।
- इसे लगाने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से मुंह धो लें।