22 DECSUNDAY2024 6:16:52 PM
Nari

रोज लगाएं ये होममेड नाइट क्रीम, स्किन पर नहीं रहेगा कोई दाग

  • Edited By neetu,
  • Updated: 03 Oct, 2021 10:45 AM
रोज लगाएं ये होममेड नाइट क्रीम, स्किन पर नहीं रहेगा कोई दाग

लड़कियां दिनभर तो स्किन का बखूबी ध्यान रखती है। मगर रात को त्वचा की देखभाल में थोड़ी लापरवाही कर देती है। इसके कारण चेहरे पर पूरा निखार नहीं आ पाता है। असल में, हमारी स्किन रात को रिपेयर होती है। ऐसे में दिन के साथ रात को भी चेहरे की देखभाल करने की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको नेचुरल चीजों से होममेड नाइट क्रीम बनाना व लगाना सिखाते हैं। यह आपकी स्किन को कोमलता से साफ करके उसपर ग्लो लाने में मदद करेगी। ऐसे में चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, काले घेरे आदि समस्या दूर होगी। साथ ही यह एंटी-एजिंग का काम करके स्किन को जवां बनाने में मदद करेगी। चलिए जानते हैं इस नाइट क्रीम को बनाने का तरीका...

सामग्री

गुलाब जल- 3-4 बड़े चम्मच
केसर- 3-4 धागे
एलोवेरा/खीरा जेल- 1 छोटा चम्मच
नारियल तेल/ विटामिन ई तेल- 1/2 छोटा चम्मच

PunjabKesari

बनाने की विधि

. सबसे पहले साफ और सूखी कांच की कटोरी में गुलाब जल और केसर डालें।
. केसर को रातभर गुलाब जल में भिगोएं। इसमें केसर का सारा कलर निकाल जाएगा।
. अगली सुबह इसमें बाकी की चीजें मिलाएं।
. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसमें नारियल का तेल ना डालें।
. मिश्रण तैयार होने में इसे 30-40 मिनट अलग रख दें।
. आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
. आप इस नाइट क्रीम को 15-20 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसका रंग पतंजलि केसर एलोवेरा जेल की तयह पीले रंग का होगा।

नोट- अक्सर कई लड़कियों को केसर सूट नहीं करता है। इससे उन्हें स्किन पर दाने निकलने की परेशानी होने लगती है। ऐसे में अगर आपको भी केसर सूट नहीं करता है तो आप इसकी मात्रा कम करके 1-2 धागे लें।

PunjabKesari

लगाने का तरीका

. सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश या गुलाब जल से साफ करें।
. उसके बाद थोड़ी सी नाइट क्रीम लें।
. इसे चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं।
. 3-5 मिनट तक चेहरे व गर्दन की मसाज करें।
. फिर सो जाएं।
. अगली सुबह चेहरे को पानी से धोएं।
. लगातार इसे इस्तेमाल करें। आपको 10-15 दिनों में ही फर्क महसूस होने लगेगा।
. आप चाहे तो इसे सुबह के समय भी लगा सकती है।

PunjabKesari

होममेड नाइट क्रीम लगाने के फायदे

. इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा।
. यह रातभर त्वचा को कोमलता से साफ करेगी।
. डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा अंदर से पोषित होकर ग्लो करेगी।
. ढीली स्किन में कसाव आने से झुर्रियां कम होंगी।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स आदि दूर होने में मदद मिलेगी।
. सनटैन की समस्या दूर होगी।

Related News