03 NOVSUNDAY2024 12:00:00 AM
Nari

रूखे होंठों के लिए ट्राई करें ये 3 होममेड लिप बाम

  • Edited By neetu,
  • Updated: 26 Sep, 2020 10:42 AM
रूखे होंठों के लिए ट्राई करें ये 3 होममेड लिप बाम

कुछ महिलाओं को सूखे यानी ड्राई लिप्स की समस्या सर्दी हो या गर्मी दोनों में ही रहती है। ऐसे में कई बार तरह- तरह के महंगे लिप बाम लगाने से भी कुछ ज्यादा असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में अगर आप भी अलग- अलग प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल कर तंग आ चुके है तो चलिए आज हम आपको घर ही 3 कमाल के लिप बाम बनाना सिखाते हैं। ये लिप बाम ना केवल आपके होठों में नमी पहुंचाएंगे बल्कि इन्हें मुलायम और गुलाबी बनाने में भी मदद करेंगे। आइए बनाना सिखते हैं 3 तरह के होममेड लिप बाम...

1. पेपरमिंट ऑयल लिप बाम

पेपरमिंट से तैयार लिप बाम को लगाने से होंठों को नमी मिलने के साथ ठंडक का अहसास होगा।

सामग्री

पेपरमिंट ऑयल- आवश्यकतानुसार
सफेद मोम- 1 बड़ा चम्मच
नारियल तेल- 1 चम्मच
बादाम तेल- 1 चम्मच

nari,PunjabKesari

विधि

. सबसे डबल बॉयलर में मोम डालकर पिघला लें।
. अब एक बाउल में नारियल व बादाम का तेल और मोम डालकर मिक्स करें।
. अब इसमें पेपरमिंट डालकर अच्छे से मिलाए।
. तैयार मिश्रण को ठंडा कर कंटेनर में भर कर सेट कर लें।

2. टिंटेड रसभरी लिप बाम

इस लिप बाम को लगाने से होठों पर जमा डेड स्किन सेल्स साफ हो मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे। साथ ही होठों को गहराई से पोषण मिलने से नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

सामग्री

रसभरी पाउडर- 1/2 चम्मच
मोम- 1/2 चम्मच 
नारियल तेल- 1 से 2 बड़ी चम्मच 

nari,PunjabKesari

विधि

. डबल बॉयलर में मोम और नारियल तेल डालकर पिघला लें।
. फिर इसमें रसभरी पाउडर डालकर मिक्स करें।
. तैयार मिश्रण को कंटेनर में भर कर 10 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।

3. रिफ्रेशिंग लाइम लिप बाम 

नेचुरल चीजों से तैयार लिप बाम को लगाने से होंठों को पोषण मिलता है। होठ मुलायम, गुलाबी होने के साथ फ्रेश रहते हैं। 

सामग्री

मोम- 2 चम्मच 
नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच 
बादाम तेल- 2 चम्मच
कोकोआ मक्खन- 2 चम्मच
नींबू का रस- 1/4 चम्मच

nari,PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले डबल बॉयलर में गैस की धीमी आंच पर नींबू का रस छोड़कर बाकी की चीजों को मिलाकर पिघलाए।
. तैयार मिश्रण को ठंडा कर नींबू का रस मिक्स करें।
. आपका लिप बाम बनकर तैयार है। 
. इसे कंटेनर में भर कर सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें।
 ‌
इन लिप बाम को आप 3 महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Related News