गर्मियों के मौसम में स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है क्योंकि शुष्क मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। मगर, स्किन ड्राई होने के और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कठोर साबुन, गलत फेसवॉश , घटिना मेकअप, दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल, तनाव, धूप में अधिक रहना और पानी कम पीने की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। चेहरे की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले अधिक सेंसटिव होती है इसलिए इसका ध्यान भी अधिक रखना पड़ता है। मगर, आप कुछ होममेड टिप्स फॉलो करके स्किन ड्राईनेस से पीछा छुड़वा सकती हैं।
चंदन और गुलाब का पैक
चंदन आपकी स्किन ड्राईनेस व खिंचाव की वजह से होने वाली इरिटेशन को दूर करता है। 1/2 टीस्पून चंदन पाऊडर, 1/4 टीस्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून गुलाबजल मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। इससे स्किन नमीयुक्त व ग्लोइंग दिखेगी।
बादाम व शहद का पैक
इस पैक को बनाने के लिए घर में 4-5 बादाम पीसकर उसमें शहद मिला लें फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दें और फिर उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
केले का पैक
जरूरत के अनुसार केला लें और अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिक्स करके मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। केले व नारियल तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को ड्राई होने से बचाएंगे।
एवोकाडो पैक
आधा मैश्ड एवोकाडो और 1/4 चम्मच शहद को मिक्स करके 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग, विटामिन ए और विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स भी त्वचा को मुलायम व नमीयुक्त रखेंगे।