23 NOVSATURDAY2024 6:26:46 AM
Nari

गर्मियों के लिए 4 बेस्ट फेस पैक, ड्राई स्किन की होगी छुट्टी और चेहरा भी करेगा ग्लो

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Feb, 2021 03:38 PM
गर्मियों के लिए 4 बेस्ट फेस पैक, ड्राई स्किन की होगी छुट्टी और चेहरा भी करेगा ग्लो

गर्मियों के मौसम में स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है क्योंकि शुष्क मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। मगर, स्किन ड्राई होने के और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कठोर साबुन, गलत फेसवॉश , घटिना मेकअप, दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल, तनाव, धूप में अधिक रहना और पानी कम पीने की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। चेहरे की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले अधिक सेंसटिव होती है इसलिए इसका ध्यान भी अधिक रखना पड़ता है। मगर, आप कुछ होममेड टिप्स फॉलो करके स्किन ड्राईनेस से पीछा छुड़वा सकती हैं।

चंदन और गुलाब का पैक

चंदन आपकी स्किन ड्राईनेस व खिंचाव की वजह से होने वाली इरिटेशन को दूर करता है। 1/2 टीस्पून चंदन पाऊडर, 1/4 टीस्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून गुलाबजल मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। इससे स्किन नमीयुक्त व ग्लोइंग दिखेगी।

PunjabKesari

बादाम व शहद का पैक

इस पैक को बनाने के लिए घर में 4-5 बादाम पीसकर उसमें शहद मिला लें फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दें और फिर उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

PunjabKesari

केले का पैक

जरूरत के अनुसार केला लें और अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिक्स करके मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। केले व नारियल तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को ड्राई होने से बचाएंगे।

PunjabKesari

एवोकाडो पैक

आधा मैश्ड एवोकाडो और 1/4 चम्मच शहद को मिक्स करके 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग, विटामिन ए और विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स भी त्वचा को मुलायम व नमीयुक्त रखेंगे।

PunjabKesari

Related News