22 DECSUNDAY2024 9:43:09 PM
Nari

डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाएगा Eye Serum, जानें घर पर बनाने का तरीका

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Aug, 2021 11:23 AM
डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाएगा Eye Serum, जानें घर पर बनाने का तरीका

गलत खानपान, त्वचा पर धूल-मिट्टी पड़ने व स्किन केयर में लापरवाही करने से त्वचा को नुकसान होता है। इसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ये डार्क सर्कल्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। वैसे तो इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट्स मिलते हैं। मगर आप घर पर आई सीरम बनाकर लगा सकती है। यह कोमलता से स्किन को रिपेयर करके काले घेरों को दूर करने में मदद करेगा। चलिए आज हम आपको घरेलू चीजों से तैयार आई सीरम बनाने का तरीका बताते हैं। मगर उससे पहले जानते हैं डार्क सर्कल्स होने के कारण...

डार्क सर्कल्स होने के कारण

. लंबे समय तक सूर्य की तेज किरणों के संपर्क में आने से शरीर में मेलेनिन की मात्रा बढ़ने के लगती है। इसके कारण आंखों के आसपास की त्वचा काली पड़ने लगती है।
. त्वचा पर पिगमेंटेशन या हाइपरपिगमेंटेशन भी होना।
. आंखों को जोर से व बार-बार रगड़ने से आईलिड्स में पाएं जाने वाले ब्लड वेसल्स खराब हो जाते हैं। इसके कारण ब्लड लीक होने की समस्या होती है जिसके कारण डार्क सर्कल्स हो जाते हैं।
. पूरी नींद ना लेना।
. खाने में विटामिन बी12, ई, के और डी की कमी।
. इन सबके अलावा डार्क सर्कल होने की एक वजह आनुवांशिक भी हो सकती है।

PunjabKesari

चलिए जानते हैं डार्क सर्कल्स की परेशानी से बचने के लिए होममेड आई सीरम बनाना व इसके फायदे...

 

सामग्री

एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 2 बड़े चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 2
कैस्टर ऑयल- 1 बड़ा चम्मच
बादाम तेल- 2 बूंदें
एसेंशियल ऑयल- 2 बूंदें
ड्रॉपर लगी सीरम बोतल- 1

PunjabKesari

होममेड आई सीरम बनाने की विधि

. एक बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
. मिश्रण घुलने पर इसमें विटामिन ई तेल मिलाएं।
. अब इसमें बाकी की चीजें डालकर स्मूद सा पेस्ट बनने तक अच्छे से मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को बोतल में भरकर 1 दिन तक फ्रिज में रखें।
. आप इस आई सीरम को 15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

. रात को सोने से पहले चेहरा धोकर साफ करें।
. अब सीरम की 2-3 बूंदें आंखों के नीचे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
. इसे रातभर लगा रहने दें।
. अगली सुबह चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
. कुछ दिन लगातार इसे लगाने से आपको फर्क महसूस होगा।

PunjabKesari

आई सीरम लगाने के फायदे

. एलोवेरा जेल में कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है। यह आंखों की सूजन व कालापन दूर करते हैं।
. गुलाब जल स्किन को गहराई से पोषित करके उसे रिफ्रेश करता है। साथ ही त्वचा का रूखापन दूर करके उसे लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है।
. बादाम, कैस्टर व एसेंशियल ऑयल डेड स्किन सेल्स साफ करके उसे पोषित करते हैं।
. विटामिन ई तेल स्किन को पोषित करके हैल्दी बनाएं रखने में मदद करता है।

Related News