06 JANMONDAY2025 11:41:45 AM
Nari

Beauty Tips: होठों और गालों को गुलाबी रंगत देनी है तो ट्राई करें चुकंदर सीरम

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 May, 2021 11:22 AM
Beauty Tips: होठों और गालों को गुलाबी रंगत देनी है तो ट्राई करें चुकंदर सीरम

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां मेकअप करना पसंद करती है। खासतौर पर बहुत सी लड़कियां गालों और होंठों को गुलाबी चमक देने के लिए ब्लशर व लिपस्टिक लगाती है। इससे लुक और भी निखर कर आता है। मगर लंबे समय तक मेकअप करने से स्किन खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर नेचुरल चीजों से सीरम बनाकर लगा सकती है। इससे त्वचा को पोषण मिलने के साथ होंठ और गाल नेचुरली गुलाबी नजर आएंगे। मगर बहुत सी लड़कियां सीरम लगाना जरूरी नहीं समझती है। तो चलिए आज हम आपको इसे बनाने की विधि व इसे लगाने के फायदों के बारे में...

सीरम लगाने के फायदे 

. सीरम स्किन में अच्छे से समा कर उसे पोषित करता है। 
. त्वचा में नमी बरकरार रहने में मदद मिलती है। 
. त्वचा की बनावट में सुधार होता है। 
. स्किन हैल्दी व ग्लोइंग होती है। 

होममेड सीरम बनाने की सामग्री

चुकंदर- 1
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच 
विटामिन ई कैप्सूल- 2
चम्मच दूध- 1 छोटा चम्मच (ऑयली स्किन वाले इसकी जगह पर खीरे का जूस लें)
स्प्रे बोतल या ड्रॉपर बोतल- 1

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके या मिक्सी में इसका रस निकाल लें।
. फिर छन्नी की मदद से जूस छान लें।
. अब इसमें गुलाब जल, दूध, विटामिन ई कैप्सूर और एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. तैयार मिश्रण को बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
 
नोट- आप इस सीरम को 15 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

. सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धोएं।
. अब तैयार सीरम की कुछ बूंदें चेहरे  होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. सीरम के त्वचा में समा जाने तक मसाज करें।
. फिर सो जाएं।
. अगली सुबह चेहरे को धोएं।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए 1-2 महीने लगातार इस सीरम को लगाएं।

तो चलिए अब जानते हैं इस सीरम लगाने से होने वाले फायदे

PunjabKesari

चुकंदर

चुकंदर विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। इससे तैयार सीरम लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स, काले घेरे‌ आदि दूर होंगे। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा व गुलाबी नजर आएगा। वहीं होंठों को पोषण मिलेगा।

एलोवेरा जेल

इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण होते हैं।‌ ऐसे में यह चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे, सनटैन आदि की समस्या से आराम दिलाती है। साथ त्वचा का रूखापन दूर करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। होंठों की ड्राईनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। 

गुलाब जल 

गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है। यह स्किन को गहराई से पोषित करके एक्सट्रा तेल साफ करने में मदद करता है।‌ पिंपल्स, दाग-धब्बे आदि दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम और जवां नजर आता है। होंठों गुलाबी व मुलायम होंगे। 

PunjabKesari

विटामिन ई

विटामिन ई तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इस लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। नमी बरकरार रहने के साथ पिगमेंटेशन कम होने में मदद मिलती है। यह होंठों को पोषित करके नमी बरकरार रखने में मदद करेगा। 

दूध

दूध क्लींजर की तरह काम करता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा की रंगत को निखरता है। साथ ही चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे आदि से छुटकारा मिलता है। साथ ही होंठ साफ, गुलाबी व मुलायम नजर आएंगे।


 

Related News