23 DECMONDAY2024 2:53:50 AM
Nari

सर्दियों में रूखी और बेजान हो गई है स्किन? काम आएंगे बेकिंग सोडा के ये होममेड स्क्रब

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 Dec, 2020 04:52 PM
सर्दियों में रूखी और बेजान हो गई है स्किन? काम आएंगे बेकिंग सोडा के ये होममेड स्क्रब

सर्दियों के आने से चेहरे पर इसका असर साफ असर दिखाई देने लग जाता है। आप जितनी चाहे क्रीम लगा लें लेकिन आपकी स्किन रूखी और बेजान हो ही जाती है। इसका एक कारण यह होता है कि हमारी स्किन काफी कोमल होती है। ऐसे में सर्दियों में स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन लड़कियां सर्दियों में स्किन केयर की तरफ इतना ध्यान नहीं देती हैं जिसके कारण उनकी स्किन काफी बेजान और डेड दिखाई देने लगती है। वहीं अगर आप स्किन पर नेचुरल चीजें लगाएंगी तो इसका असर भी ज्यादा देखने को मिलेगा। और अगर आप की भी सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है तो आप को आज हम एक ऐसा स्क्रब बताते हैं जिससे आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। 

PunjabKesari

बेकिंग सोडा से बनाए स्क्रब 

सर्दियों में भी खिली और शाइनी स्किन पाने के लिए आपको ज्यादा कोई सामान की नहीं बल्कि इसके लिए आपको एक ऐसी चीज चाहिए जिसका इस्तेमाल आप अपनी किचन में करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बेकिंग सोडा से स्क्रब बनाने का आसान सा तरीका बताते हैं।

स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए 

बेकिंग सोडा से स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामान 

1. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
2. 1 चम्मच शहद

PunjabKesari
3. एक चुटकी हल्दी 

ऐसे बनाएं स्क्रब 

स्क्रब बनाने के लिए आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। और जब इसकी पेस्ट न बन जाएं तब तक इसे मिलाते रहें। ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतली न हो। 

इस तरह करें चेहरे पर अप्लाई

1. इस स्क्रब को लगाने से पहले चेहरे को पहले थोड़ा गीला करें 
2. इसके बाद बेकिंग सोडा हाथों में लेकर इसके हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें 
3. 10 से 15 मिनट तक ऐसा करें

PunjabKesari
4. इसके बाद स्क्रब को किसी मुलायम कपड़े या फिर स्पंज की मदद से हटा दें 

अन्य चीजों से भी बना सकती हैं स्क्रब 

जरूरी नहीं कि आप इन चीजों से ही स्क्रब बनाएं। अगर आपके चेहरे पर यह चीजें रिएक्ट करती हैं तो आप अन्य चीजों से भी स्क्रब बना सकती है। 

1. शहद और बेकिंग सोडा 
2. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप बेकिंग सोडा के साथ नारियल तेल से भी स्क्रब बना सकती हैं 
3. अगर आपकी स्किन रूखी भी है और उस पर धाग-धब्बे भी पड़े हैं तो आप बेकिंग सोडा, 1 छोटा चम्मच पिसी हुई दालचीनी, 1/2 नींबू का रस, 5 बड़े चम्मच शहद से स्क्रब बना सकती हैं।  

PunjabKesari
4. अगर आपकी स्किन बेजान है और एक्ने की समस्या भी है तो आप बेकिंग सोडा के साथ एलोवेरा जिल मिलाकर लगा सकती हैं
5. फाइन लाइन्स को दूर करना है तो बेकिंग सोडा और दूध से स्क्रब बनाएं 

 इस स्क्रब को लगाने से आपको कुछ ही दिनों में अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। आपकी स्किन शाईनी होगी और सर्दियों में रूखेपन की समस्या भी खत्म होगी। 

Related News